विवादित बयान देने वाले मोहम्मद मुस्तफा पर कैप्टन भी भड़के, बोले- ये गिरफ्तारी के लायक, इसे जेल में होना चाहिए

कैप्टन का कहना था कि मैंने इसका वीडियो देखा और सुना है। ये पंजाब की शांति को भंग करने की कोशिश कर रहा है। इस इंसान को जेल में होना चाहिए। इससे पहले मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 A और 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2022 12:45 PM IST / Updated: Jan 23 2022, 06:16 PM IST

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के रणनीतिक सलाहकार और पूर्व डीजपी मोहम्मद मुस्तफा (Mohammad Mustafa) अपने विवादित वीडियो की वजह से मुश्किलों में हैं। उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। मामले में मलेरकोटला की सिटी कोतवाली में उन पर केस भी दर्ज कर लिया गया है। मुस्तफा के वीडियो को लेकर पंजाब कांग्रेस के भी एक गुट में अंदरखाने नाराजगी है। अब विवादित बयान पर पीएलसी अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रतिक्रिया आई है। कैप्टन ने कहा है कि मोहम्मद मुस्तफा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वो गिरफ्तारी के लायक हैं।

कैप्टन का कहना था कि मैंने इसका वीडियो देखा और सुना है। ये पंजाब की शांति को भंग करने की कोशिश कर रहा है। इस इंसान को जेल में होना चाहिए। इससे पहले मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 A और 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। मुस्तफा मालेरकोटला से कांग्रेस प्रत्याशी रजिया सुल्ताना के पति हैं और सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार भी हैं।

मुस्तफा के बयान के बाद हमलावर बीजेपी
गुरुवार को मालेरकोटला में एक कार्यक्रम में मुस्तफा ने कहा था कि कि अगर हमारे जलसे के सामने उनको जलसा करने की इजाजत दी गई तो वह ऐसे हालात पैदा कर देंगे कि संभालना मुश्किल हो जाएगा। उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। भाजपा का कहना था कि इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह आगे आकर जवाब देना होगा।

यह है पूरा मामला
पंजाब के मालेरकोटला में गुरुवार की रात एक चुनावी सभा हो रही थी। बगल में ही आम आदमी पार्टी की सभा भी चल रही थी। AAP की जनसभा में जुटी भीड़ को देखकर मोहम्मद मुस्तफा को गुस्सा आ गया और आम आदमी पार्टी को धमकी देते हुए कहा- ‘मैं इनकी तरह आरएसएस का एजेंट नहीं हूं। अगर अपनी पर आ गया तो इनको एक भी जलसा नहीं करने दूंगा। मैं कौम का सिपाही हूं और कौम के लिए खड़ा रहूंगा। प्रशासन और ये लोग मेरी बात समझ लें कि अगर मैं बिगड़ गया तो किसी के काबू नहीं आऊंगा।’

Inside Story: मोहम्मद मुस्तफा मामले में सिद्धू पर भारी पड़े चन्नी, कांग्रेस हाइकमान के दखल के बाद दर्ज हुई FIR

पंजाब पुलिस के Ex DGP मोहम्मद मुस्तफा भले तहजीब भूले, मगर FIR दर्ज करते वक्त जांच अधिकारी ने दिया पूरा सम्मान

पंजाब में Ex DGP मुस्तफा पर FIR, एक और विवादित Video में बोले- गैरमुस्लिम नपा अध्यक्ष बना तो ये कौम से गद्दारी

Ex DGP मुस्तफा के विवादित बयान पर कांग्रेस में अंदरखाने बवाल, सिद्धू भी बैकफुट पर, बोले- न हिंदू-न मुसलमान...

Ex DGP मुस्तफा बोले- अल्लाह की कसम...हालत नहीं संभाल पाओगे, BJP ने पूछा- पंजाब को कश्मीर बनाना चाहती कांग्रेस?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!