Punjab Election 2022: CM चन्नी के बाद अब BJP ने भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी- पोस्टपोन किए जाएं पंजाब चुनाव

भाजपा के प्रदेश महासचिव सुभाष शर्मा ने ECI को लिखे पत्र में कहा कि पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होना निर्धारित है। जबकि श्री रविदासजी का गुरुपर्व 16 फरवरी को पड़ता है। पंजाब में अनुसूचित जाति समुदाय समेत गुरु रविदासजी के अनुयायियों की बड़ी संख्या में आबादी है। 

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनावों की तारीखों घोषित कर दी गईं हैं। इस बीच, कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी चुनाव को पोस्टपोन (स्थगित) किए जाने की मांग की है। इस संबंध में दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने चुनाव आयोग को बाकायदा चिट्ठी भी लिखी है। शनिवार को कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की चिट्ठी सामने आई तो रविवार को भाजपा की तरफ से भी ECI (Election Commission of India) को पत्र लिखकर मांग कर दी है।

भाजपा के प्रदेश महासचिव सुभाष शर्मा ने ECI को लिखे पत्र में कहा कि पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होना निर्धारित है। जबकि श्री रविदासजी का गुरुपर्व 16 फरवरी को पड़ता है। पंजाब में अनुसूचित जाति समुदाय समेत गुरु रविदासजी के अनुयायियों की बड़ी संख्या में आबादी है। ये पंजाब की आबादी का लगभग 32% है। इस पवित्र अवसर पर उनके लाखों भक्त गुरुपर्व मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के बनारस जाएंगे, इसलिए उनके लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लेना संभव नहीं हो पाएगा। आपसे अनुरोध है कि मतदान की तिथि को स्थगित किया जाए, ताकि पंजाब के ये मतदाता चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकें। मुझे विश्वास है कि आप हमारी मांग पर विचार करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

Latest Videos

चन्नी ने भी कहा- 6 दिन तक स्थगित किए जाएं चुनाव
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने निर्वाचन आयोग से 6 दिन के लिए विधानसभा चुनाव टालने का आग्रह किया था। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है और 10 मार्च को मतों की गिनती होगी। चन्नी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा को लिखे पत्र में कहा कि अनुसूचित जाति समुदाय के कुछ प्रतिनिधियों द्वारा उनके यह संज्ञान में लाया गया है कि गुरु रविदास जयंती 16 फरवरी को पड़ रही है। इस अवसर पर राज्य से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के श्रद्धालुओं (करीब 20 लाख) के 10 से 16 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश के बनारस जाने की संभावना है। ऐसी स्थिति में इस समुदाय के कई लोग राज्य विधानसभा के लिए वोट नहीं डाल पाएंगे, जबकि यह उनका संवैधानिक अधिकार है। 

बसपा ने भी लिखी चिट्ठी
उन्होंने अनुरोध किया है कि मतदान की तारीख को इस तरह से बढ़ाया जा सकता है कि वे 10 फरवरी से 16 फरवरी तक बनारस जा सकें और विधानसभा चुनाव में भी भाग ले सकें। चन्नी ने कहा- यह उचित होगा कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान 6 दिन के लिए स्थगित कर दिया जाए। इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पंजाब प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी ने आयोग से मतदान की तिथि 14 फरवरी से बढ़ाकर 20 फरवरी करने की मांग की थी।

Punjab Election 2022: CM चन्नी के घर बगावत, सगे भाई का ऐलान- बस्सी पठाना से आजाद उम्मीदवार होकर चुनाव लड़ूंगा

Punjab Election 2022: सिद्धू के आगे चन्नी लाचार, सगे भाई को टिकट नहीं दिला पाए, नाराज चचेरे भाई BJP में चले गए

Punjab Election 2022: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट पर टिकी सबकी निगाहें, इन 12 विधायकों को सबसे ज्यादा इंतजार

Punjab Election 2022: बिक्रम मजीठिया की फिर मुश्किलें बढ़ीं, अमृतसर में इन धाराओं में FIR, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस