राहुल गांधी 27 जनवरी को पंजाब आएंगे, 117 उम्मीदवारों के साथ दरबार साहिब में मत्था टेकेंगे, जानें पूरा प्लान

विधानसभा चुनाव की शुरुआत करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी 27 जनवरी को पंजाब में दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां 117 उम्मीदवारों के साथ दरबार साहिब में मत्था टेकेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2022 9:57 AM IST / Updated: Jan 25 2022, 03:41 PM IST

चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव की शुरुआत करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी 27 जनवरी को पंजाब में दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां 117 उम्मीदवारों के साथ दरबार साहिब में मत्था टेकेंगे। इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने जानकारी दी। कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन करेंगे और 117 उम्मीदवारों के साथ भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल का दौरा करेंगे।

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी को जनवरी के पहले हफ्ते में पंजाब आना था, मगर उनका अचानक निजी दौरा आ गया और वे विदेश चले गए थे। उसके बाद अब राहुल गांधी का पंजाब दौरा फाइनल हो गया है।

 

ये है राहुल का पूरा कार्यक्रम
राहुल गांधी 27 जनवरी को सुबह 8 बजे स्पेशल फ्लाइट से अमृतसर आएंगे। यहां 9 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उसके बाद 9.45 बजे श्री हरमंदिर साहिब रोड आएंगे। सभी उम्मीदवारों के साथ दरबार साहिब पहुंचेंगे और मत्था टेकेंगे। यहां लंगर कार्यक्रम भी है। राहुल करीब 45 मिनट मंदिर में रहेंगे। इसके बाद दुर्गियाना मंदिर में भी 30 मिनट तक रहेंगे। उनके सभी 117 उम्मीदवार रहेंगे। बाद में 11.45 बजे भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल पहुंचेंगे। यहां भी आधा रहेंगे। बाद में राहुल जालंधर आएंगे और वॉइट डायमंड मीठापुर में ‘पंजाब फतेह’ वर्चुअल रैली करेंगे। राहुल गांधी शाम 5.25 बजे जालंधर से स्पेलश फ्लाइट से दिल्ली निकलेंगे।

सिद्धू का दावा- AAP ने किया CM Face Scam, बोले- पंजाब को मूर्ख बना रहे केजरीवाल, दिए तर्क, EC से शिकायत भी की

भगवंत मान को चुनाव आयोग का 10 दिन में दूसरा नोटिस, लगातार कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप

Punjab Election 2022 : राज्यपाल से मिले AAP नेता राघव चड्ढा, अवैध रेत खनन को लेकर CM चन्नी की शिकायत

केजरीवाल की दिल्लीवालों से अपील- AAP के अच्छे काम दूसरे राज्यों को बताएं, Video Viral हुए तो साथ डिनर करेंगे

सिद्धू आज PC में करेंगे बड़ा खुलासा, एक दिन पहले कैप्टन ने कहा था- मंत्री बनने को पाक PM से फोन करवाते थे

Read more Articles on
Share this article
click me!