सार
राघव चड्ढ़ा ने आरोप लगाया था कि बस 111 दिनों यानी चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही यदि कोई एक रिश्तेदार 10 करोड़ रुपए कमा सकता है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि बाकी रिश्तेदारों ने कितनी संपत्ति बनाई होगी.. और सोचिए, चन्नी ने कितने पैसे लिए होंगे?
चंडीगढ़ : पंजाब चुनाव (Punjab Election 2022) में अवैध रेत खनन का मुद्दा गरमा गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की। उन्होंने एक प्रत्र राज्यपाल को सौंपा। इस पत्र में पंजाब में हो रहे अवैध रेत खनन और खनन माफिया के खिलाफ तत्काल दखल देने की मांग की है। आरोप है कि इस अवैध खनन में मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के करीबी लोग शामिल हैं।
इतना पैसा कहां से आया - चड्ढ़ा
ED ने पंजाब में इस सिलसिले में छापेमारी के दौरान 10 करोड़ कैश जब्त किए, जिनमें आठ करोड़ सीएम चन्नी के एक रिश्तेदार के थे। आप के पंजाब मामलों के सह प्रभारी चड्ढा ने आरोप लगाया कि चन्नी के रिश्तेदार ने पिछले तीन-चार महीने में करोड़ों रुपए और अन्य संपत्तियां बनाई हैं। आखिर इतना पैसा कहां से आया? उन्होंने आगे कहा कि कहा जाता है कि चन्नी के उस रिश्तेदार के पास चार महीने पहले इतने पैसे नहीं थे।
सिर्प 111 दिन में 10 करोड़ कैसे - चड्ढ़ा
राघव चड्ढ़ा ने आरोप लगाया था कि बस 111 दिनों यानी चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही यदि कोई एक रिश्तेदार 10 करोड़ रुपए कमा सकता है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि बाकी रिश्तेदारों ने कितनी संपत्ति बनाई होगी.. और सोचिए, चन्नी ने कितने पैसे लिए होंगे? कल्पना कीजिए कि वह यदि पांच साल मुख्यमंत्री रहते तो उन्होंने कितना कमा लिया होता। उन्होंने आगे कहा कि चन्नी साब ने तो बादल और कैप्टन साहब को भी पीछे छोड़ दिया। कांग्रेस (congress) पार्टी आज बेनकाब हो गई है। चन्नी साब कहा करते थे कि मैं आम आदमी हूं और गरीब परिवार से आता हूं। आज चन्नी साहब की गरीबी पंजाब के लोगों के सामने बेनकाब हो गई है।
इसे भी पढ़ें-केजरीवाल की दिल्लीवालों से अपील- AAP के अच्छे काम दूसरे राज्यों को बताएं, Video Viral हुए तो साथ डिनर करेंगे
इसे भी पढ़ें-सिद्धू आज PC में करेंगे बड़ा खुलासा, एक दिन पहले कैप्टन ने कहा था- मंत्री बनने को पाक PM से फोन करवाते थे