विधानसभा चुनाव की शुरुआत करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी 27 जनवरी को पंजाब में दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां 117 उम्मीदवारों के साथ दरबार साहिब में मत्था टेकेंगे।
चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव की शुरुआत करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी 27 जनवरी को पंजाब में दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां 117 उम्मीदवारों के साथ दरबार साहिब में मत्था टेकेंगे। इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने जानकारी दी। कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन करेंगे और 117 उम्मीदवारों के साथ भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल का दौरा करेंगे।
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी को जनवरी के पहले हफ्ते में पंजाब आना था, मगर उनका अचानक निजी दौरा आ गया और वे विदेश चले गए थे। उसके बाद अब राहुल गांधी का पंजाब दौरा फाइनल हो गया है।
ये है राहुल का पूरा कार्यक्रम
राहुल गांधी 27 जनवरी को सुबह 8 बजे स्पेशल फ्लाइट से अमृतसर आएंगे। यहां 9 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उसके बाद 9.45 बजे श्री हरमंदिर साहिब रोड आएंगे। सभी उम्मीदवारों के साथ दरबार साहिब पहुंचेंगे और मत्था टेकेंगे। यहां लंगर कार्यक्रम भी है। राहुल करीब 45 मिनट मंदिर में रहेंगे। इसके बाद दुर्गियाना मंदिर में भी 30 मिनट तक रहेंगे। उनके सभी 117 उम्मीदवार रहेंगे। बाद में 11.45 बजे भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल पहुंचेंगे। यहां भी आधा रहेंगे। बाद में राहुल जालंधर आएंगे और वॉइट डायमंड मीठापुर में ‘पंजाब फतेह’ वर्चुअल रैली करेंगे। राहुल गांधी शाम 5.25 बजे जालंधर से स्पेलश फ्लाइट से दिल्ली निकलेंगे।
भगवंत मान को चुनाव आयोग का 10 दिन में दूसरा नोटिस, लगातार कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप
Punjab Election 2022 : राज्यपाल से मिले AAP नेता राघव चड्ढा, अवैध रेत खनन को लेकर CM चन्नी की शिकायत