Punjab Election 2022 : चंडीगढ़ पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस सरकार को घेरा, CM फेस पर कही ये बड़ी बात

केजरीवाल ने कहा - आप सत्ता में आती है तो हम पंजाब के लोगों को कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने और बेअदबी की पिछली सभी घटनाओं में न्याय सुनिश्चित करने का आश्वासन देते हैं। सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, चाहे वह पीएम हो या कोई और। 
 

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दो दिवसीय पंजाब दौरे पर पहुंच गए हैं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्होंने कांग्रेस सरकार को घेरा। उन्होंने पंजाब के लोगों से वादा किया कि यदि आप सत्ता में आती है तो हम पंजाब के लोगों को कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने और बेअदबी की पिछली सभी घटनाओं में न्याय सुनिश्चित करने का आश्वासन देते हैं। सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, चाहे वह पीएम हो या कोई और। 

अगले हफ्ते सीएम चेहरे की घोषणा
एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएम के चेहरे के नाम की घोषणा अगले हफ्ते की जाएगी। बता दें कि इस दौड़ में सबसे आगे संगरूर से सांसद भगवंत मान (Bhagwant Mann) हैं, जो धूरी से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। केजरीवाल अपने 2 दिन के पंजाब दौरे पर पहुंचे हैं। वह बुधवार को मोहाली पहुंचेंगे, जहां उनकी आप के कार्यकर्ताओं से मुलाकात होगी। इसके बाद वह मीडिया से बातचीत करेंगे।

Latest Videos

पंजाब में अब तक 109 कैंडिडेट फाइनल
बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होनी है। इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी 109 सीटों पर कैंडिडेट उतार चुकी है। अब सिर्फ 8 सीटों पर चेहरे उतारने बाकी हैं। आप का कहना है कि 21 जनवरी को नामांकन शुरू होने हैं। इससे पहले ही पंजाब में पार्टी बाकी प्रत्याशियों के नाम के साथ CM चेहरे की घोषणा भी कर देगी।

किसान संगठनों के साथ चुनाव लड़ने का था प्लान
आम आदमी पार्टी की पहले आंदोलन से जुड़े 22 किसान संगठनों के संयुक्त समाज मोर्चा से मिलकर चुनाव लड़ने की योजना थी। इसको लेकर बातचीत भी हुई। अंतिम समय पर बात नहीं बन पाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी चाहती थी कि किसान पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ें, जिसके बाद किसान नेता बलबीर राजेवाल को सीएम चेहरा बनाया जा सकता था। हालांकि ऐसा संभव नहीं हो सका। अब आप और किसान नेता अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022: सिद्धू ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो से पहले अपना पंजाब मॉडल लॉन्च किया, CM चन्नी पर तंज कसा

इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022 : दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं CM चरणजीत सिंह चन्नी, देखिए कहां-कहां से आजमाएंगे किस्मत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़