Punjab Election 2022:बिक्रम मजीठिया का चौंकाने वाला दावा, ‘PM का काफिला रोकना साजिश थी, CM हाउस में बना प्लान’

Published : Jan 11, 2022, 06:02 PM ISTUpdated : Jan 11, 2022, 06:12 PM IST
Punjab Election 2022:बिक्रम मजीठिया का चौंकाने वाला दावा, ‘PM का काफिला रोकना साजिश थी, CM हाउस में बना प्लान’

सार

अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने ड्रग्स केस में हाइकोर्ट से जमानत मिलते ही पंजाब सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है। मजीठिया ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। मजीठिया ने दावा किया कि फिरोजपुर में प्रधानमंत्री का काफिला एक साजिश के तहत ही रोका गया था। 

चंडीगढ़। अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने ड्रग्स केस में हाइकोर्ट से जमानत मिलते ही पंजाब सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है। मजीठिया ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। मजीठिया ने दावा किया कि फिरोजपुर में प्रधानमंत्री का काफिला एक साजिश के तहत ही रोका गया था। उन्होंने कहा- सीएम का काफिला कभी भी और कहीं भी 20 मिनट तक रास्ते में नहीं रुका। यदि सीएम के लिए रोड क्लियर हो सकती हैं तो पीएम के लिए क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि ये एक बड़ी साजिश थी और ये साजिश सीएम हाउस में रची गई। इसमें नवजोत सिद्धू, मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा और DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय शामिल थे। इसमें पीएम और बीजेपी को शर्मसार करने के मंसूबे बनाए गए थे। मजीठिया ने यहां तक कहा कि इस दौरान PM को नुकसान पहुंचाने की साजिश तक रची गई थी।

मजीठिया मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने 21 दिन तक फरार रहने के बाद मीडिया से खुलकर बातचीत की। इससे पहले उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेका था। मजीठिया ने कहा कि जब नवजोत सिंह सिद्धू पर केस दर्ज हुआ तो वो भी भागा था। लेकिन, मैं कहीं नहीं गया था। मेरा लुकआउट नोटिस निकलवा दिया, जबकि मेरे पासपोर्ट पर कोई वैलिड वीजा नहीं है। अग्रिम जमानत सबका अधिकार है। वह भी इसके लिए कोर्ट गए और उन्हें राहत मिली।

मुझे जमानत मिली तो सिद्धू का उड़ गया फ्यूज
मजीठिया ने कहा कि मुझे जमानत मिली तो सिद्धू का फ्यूज उड़ गया है। उन्होंने ये भी कहा कि अभी तो पार्टी शुरू हुई है। ट्रेलर के बाद पूरी फिल्म भी दिखाएंगे। मेरे खिलाफ साजिश रची गई। मुझ पर कार्रवाई के लिए 4 DGP बदले गए। ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (BOI) के 3 चीफ बदले गए। कई SSP बदले गए। CM चन्नी ने खुद मुझे फंसाने के लिए साजिश रची। इसमें डिप्टी CM सुखजिंदर रंधावा और एक MLA ने मिलकर अफसरों को धमकाया। पुलिस अफसरों को करोड़ों रुपए ऑफर भी किए गए। इसके बावजूद कई अफसरों ने इन्कार कर दिया।

सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार
सिद्धू के खिलाफ अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ने के सवाल पर मजीठिया का कहना था कि अगर उनके समर्थक कहेंगे तो वह जरूर लड़ेंगे और पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं भागे थे। इसके बारे में राहु-केतू को सब पता था। हालांकि, ये दोनों कौन हैं? इस बारे में मजीठिया ने कहा कि बाद में बताएंगे। उन्होंने सिद्धू के पंजाब मॉडल को ‘बकरी मॉडल’ बताया और कहा- वह इसमें मैं-मैं करता है।

Punjab Election 2022: कांग्रेस और अकाली दल को बड़ा झटका, अरविंद खन्ना और गुरदीप सिंह गोशा बीजेपी में शामिल

 

PM की सुरक्षा में चूक के बाद चन्नी फिर मुश्किल में, पत्नी और बेटा कोरोना पॉजिटिव, जानें CM की रिपोर्ट

Punjab Elections 2022: कैप्टन अमरिंदर की पार्टी को मिला हॉकी स्टिक और गेंद चुनाव चिह्न, जानें क्या बोली BJP

Punjab Election 2022: जब CM चन्नी ने ढाबे वाले का लिया आशीर्वाद, चाय भी पी, घायल सिपाही पर दिखाई दरियादिली

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन