मुश्किलों में CM चन्नी, अवैध रेत खनन केस में रिश्तेदार समेत ठिकानों से 10 करोड़ बरामद, दूसरे दिन भी ED की जांच

पंजाब में विधानसभा चुनाव सिर पर है और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सामने एक के बाद मुश्किलें खड़ी होती जा रही हैं। ताजा मामला अवैध खनन में रिश्तेदार के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड से जुड़ा है। बुधवार को दूसरे दिन भी ED ने छापेमार कार्रवाई जारी रखी। 

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव सिर पर है और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सामने एक के बाद मुश्किलें खड़ी होती जा रही हैं। ताजा मामला अवैध खनन में रिश्तेदार के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड से जुड़ा है। बुधवार को दूसरे दिन भी ED ने छापेमार कार्रवाई जारी रखी। सूत्रों ने बताया कि सीएम चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी के मोहाली स्थित घर से 3.9 करोड़ करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। इस रेड में अब तक कुल 10.7 करोड़ रुपए बरामद हो चुके हैं। इधर, इस मामले में राजनीति भी गरमा गई है। CM चन्नी ने कहा कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है और 5 जनवरी को फिरोजपुर में पीएम की सुरक्षा में चूक के बदले में सजा दी जा रही है। जबकि भाजपा ने CM चन्नी की जबरदस्त घेराबंदी की और एक स्लोगन के जरिए निशाना साधा। 

पढ़ें भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा का ट्वीट-

Latest Videos

 

दरअसल, पंजाब में अवैध रेत खनन और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ मनी लॉण्ड्रिंग संबंधी जांच के तहत मंगलवार को ईडी की टीम ने कई ठिकानों पर छापमारी की थी। उसके कुछ देर बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि चुनाव करीब हैं। ऐसे में उन पर दबाव बनाया जा रहा है और निशाना बनाने की कोशिश हो रही है। यही सब पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु में भी हुआ था। चन्नी ने कहा था कि वे इन दबाव से झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ मंत्रियों और मुख्यमंत्री पर ही नहीं, बल्कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता पर दबाव बनाया जा रहा है। जब चुनाव आने वाले हैं तो उन्होंने ईडी के छापों के बारे में सोचा, लेकिन हम अपना चुनाव प्रचार जारी रखेंगे और वे कामयाब नहीं हो पाएंगे।


अवैध रेत खनन में पूछताछ के बाद हनी का नाम सामने आया
बता दें कि भूपिंदर सिंह उर्फ हनी के ठिकानों पर भी ईडी ने छापे मारे थे। हनी को मुख्यमंत्री चन्नी का करीबी रिश्तेदार बताया जाता है। इसके अलावा, हनी के तार कथित रूप से कुदरतदीप सिंह नाम के शख्स के साथ जुड़े होने की जानकारी मिली है, इस बारे में एजेंसी जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, कुछ कंपनियों और लोगों के खिलाफ नवांशहर (शहीद भगत सिंह नगर जिला) पुलिस ने 2018  में एक प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोपी कुदरतजीत से पूछताछ के बाद हनी का नाम सामने आया। मामले में धोखाधड़ी की धारा भी लगाई गई थी। इसी के आधार पर ईडी ने मामले को हाथ में लिया और कार्रवाई शुरू की है। इन लोगों पर राज्य में अवैध रेत खनन में शामिल होने का आरोप हैं।

चन्नी बोले- मेरा क्या लेना-देना... तब मैं सीएम था ही नहीं...
इस बारे में चन्नी का कहना था कि 2018 में मैं मुख्यमंत्री नहीं था। जैसा आप कह रहे हैं कि यह 2018 की प्राथमिकी पर आधारित है, तो मेरा क्या लेना-देना। मैं तो उस वक्त मुख्यमंत्री भी नहीं था, लेकिन किसी न किसी तरह उन्हें मुझ पर और मेरे मंत्रियों पर हमला बोलना है, लेकिन मैं साफ बता दूं कि पंजाबी कभी दबाव में नहीं आते। बता दें कि इससे पहले सीएम चन्नी तब विवादों में आए, जब पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर भाजपा ने घेराबंदी की। उसके बाद हाल ही में कांग्रेस के टिकट वितरण से नाराज उनके भाई डॉ. मनोहर सिंह और चचेरे भाई ने भाई बगावत कर दी। डॉ. मनोहर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जबकि चचेरे भाई बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब इस नए विवाद ने चन्नी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 

पंजाब में अवैध खनन मामले में मास्टरमाइंड निकला भूपिंदर सिंह हनी, क्या है CM चन्नी से करीबी रिश्तेदारी?

Punjab में CM के भतीजे समेत 10 लोगों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, चन्नी बोले- ‘दीदी’ की तरह परेशान कर रहे

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या