Punjab Election 2022 : सीमा पार से चुनाव में हिंसा की नापाक साजिश, माहौल बिगाड़ने नए-नए हथकंडे अपना रहा PAK

Published : Jan 19, 2022, 09:50 AM IST
Punjab Election 2022 : सीमा पार से चुनाव में हिंसा की नापाक साजिश, माहौल बिगाड़ने नए-नए हथकंडे अपना रहा PAK

सार

पंजाब विजिलेंस के मुख्य निदेशक और पुलिस नोडल अधिकारी ईश्वर सिंह बताया कि पाक की हर हरकत पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके लिए सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान की ओर से नशा और हथियार की तस्करी रोकने के लिए पंजाब पुलिस BSF और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बनाए हुए है। 

चंडीगढ़ : पंजाब में शांतिपूर्वक चल रही चुनावी प्रक्रिया (Punjab Election 2022) से पाकिस्तान (Pakistan) सबसे ज्यादा परेशान नजर आ रहा है। सीमा पार से हिंसा और गड़बड़ी फैलाने की हर संभव कोशिश हो रही है। पाकिस्तान में बैठे आतंकी और उनके आका पंजाब में गड़बड़ी फैलाने के लिए जल, जमीन और आकाश से हर संभव कोशिश कर रहे हैं। 
हालांकि पाक की नापाक कोशिश को नाकाम करने के लिए पंजाब पुलिस ने भी कमर कस रखी है। पंजाब विजिलेंस के मुख्य निदेशक और पुलिस नोडल अधिकारी ईश्वर सिंह बताया कि पाक की हर हरकत पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके लिए सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान की ओर से नशा और हथियार की तस्करी रोकने के लिए पंजाब पुलिस बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बनाए हुए है। 

हर चाल नाकामयाब
इधर दूसरी ओर BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक गांव हवेलियां के पास एक ड्रोन बरामद किया गया। यह छोटा ड्रोन चीन में बना बताया जा रहा है। थाना सराय अमानत खान के अंतर्गत गांव हवेलियां में टावर नंबर 124-27, 28 पर तैनात BSF की 71वीं बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन को देखा। जवानों ने ड्रोन पर फायर कर उसे गिराया। इसकी तलाशी ली गई तो इस पर ईंट का टुकड़ा बंधा हुआ था। सुरक्षा एजेंसियां मान रही है कि आतंकी ड्रोन को उड़ा कर यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि यह कितना वजन और कितनी दूरी तक जा सकता है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पाक की ओर से लगातार ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। क्षेत्र के DSP बरजिंदर सिंह ने बताया कि नौशेरा ढला सीमा पर गांव हवेलियां निवासी जोगिंदर सिंह पुत्र गुरजीत सिंह पुत्र किसान के खेत में ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। चीन में बने छोटे ड्रोन की बरामदगी की जांच शुरू कर दी गई है। सराय अमानत खां थाना प्रभारी निरीक्षक परमजीत सिंह विरदी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

बॉर्डर पर निगरानी बढ़ी 
दूसरी ओर नोडल अधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस बॉर्डर पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। सीमा पर किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पूरी तैयारी की गई है। लगातार निगरानी की जा रही है। पंजाब पुलिस ब्यास और सतलुज नदियों में भी निगरानी तेज कर दी गई है। गहरे पानी के अंदर इस तरह के उपकरण लगाए गए हैं, जिससे किसी भी तरह की घुसपैठ का समय रहते पता लगाया जा सके। इसके साथ ही जहां गश्त संभव नहीं है, वहां पुलिस की ओर से भी ड्रोन तैनात किए गए हैं। 

नए-नए हथकंडे अपना रहा पाक
पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि पंजाब चुनाव में पाक और वहां बैठे आंतकी गड़बड़ी फैलाने की हरसंभव कोशिश करेंगे। जिसे रोकने के लिए पुलिस हर वक्त मुस्तैद हैं। उन्होंने ने बताया कि पिछले दिनों लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले की जांच में पता चला कि पाकिस्तान में आतंकी सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के ऑपरेटिव जसविंदर सिंह मुल्तानी का हाथ है। इसकी जानकारी देने वाले को दस लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। मुल्तानी मुंबई और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए साजिश कर रहा है। 

ISI एजेंट है मुल्तानी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुल्तानी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट है। जसविंदर सिंह मुल्तानी उर्फ जस, अजित सिंह के बेटे और होशियारपुर के गांव मंसूरपुर का रहने वाला है। वह "खालिस्तान समर्थक हैं, जो पंजाब में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए प्रेरित करता है। युवाओं की भर्ती करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। इसके साथ ही अपनी कट्टरवादी सोच को भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारिता करता है। NIA ने कहा, वह पंजाब में आतंकवाद को एक बार फिर से जिंदा करने के लिए पंजाब में तस्करी नेटवर्क का प्रयोग कर हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक खरीदने के फंड जुटाने की गतिविधियों में भी शामिल रहा है।

इसे भी पढ़ें-पंजाब में आतंकी साजिश रचने वाले जसविंदर के बारे में जानकारी देने वाले को NIA देगी 10 लाख का इनाम

इसे भी पढ़ें-पंजाब में अवैध खनन मामले में मास्टरमाइंड निकला भूपिंदर सिंह हनी, क्या है CM चन्नी से करीबी रिश्तेदारी?

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन