Punjab Election 2022: एक परिवार के सिर्फ एक सदस्य को कांग्रेस से मिलेगा टिकट

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक परिवार के सिर्फ एक सदस्य को टिकट देगी। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया।

नई दिल्ली। अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में कांग्रेस (Congress) पार्टी एक परिवार के सिर्फ एक सदस्य को टिकट देगी। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस के वार रूम 15 GRG पर हुई हाई लेवल बैठक में यह फैसला किया गया। 

पार्टी की अहम बैठक के बाद बुधवार देर रात पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Choudhary) ने कहा कि पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने बुधवार को अपनी बैठक में एक परिवार के केवल एक सदस्य को पार्टी का टिकट देने का फैसला किया है। आज की बैठक में 117 सीटों पर उम्मीदवारी पर चर्चा हुई। अगली बैठक जल्द होगी। बता दें कि 15 GRG पर हुई पंजाब कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अजय माकन, सुनील जाखड़, नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया।

Latest Videos

चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे CM चन्नी के भाई 
बता दें कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के इस फैसले से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह के चुनाव लड़ने के अरमानों पर पानी फिर सकता है। वह विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे थे। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए सीनियर मेडिकल ऑफिसर पद से इस्तीफा दे दिया था। वह खरड़ सिविल अस्पताल में बतौर सीएमओ काम कर रहे थे। डॉ. मनोहर इन दिनों फतेहगढ़ साहिब के बसी पठानां विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने अपना दफ्तर भी खोल लिया है।

इस विधान सीट से कांग्रेस के विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को पिछले चुनाव में जीत मिली थी। वह इस बार भी टिकट के दावेदार हैं। उन्होंने यह सवाल भी उठाया था कि एक ही परिवार के दो सदस्यों को टिकट कैसे मिल सकता है। डॉ मनोहर सिंह को टिकट दिए जाने पर पंजाब कांग्रेस में फूट पड़ने की आशंका थी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य