Punjab Election 2022: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की नई पार्टी का ऐलान, किसान लड़ेंगे इस पार्टी से चुनाव

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ( Gurnam Singh Charuni) ने शनिवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) में अपनी नई पार्टी (new political party) का ऐलान कर दिया है। चढ़ूनी ने नई पार्टी का नाम संयुक्त संघर्ष पार्टी (sanyukt sangharsh party) रखा है। इसी के साथ उन्होंने मिशन पंजाब (Mission Punjab) के संबंध में अपनी नई पार्टी के बारे में जानकारी दी। 

चंडीगढ़। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ( Gurnam Singh Charuni) ने शनिवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) में अपनी नई पार्टी (new political party) का ऐलान कर दिया है। चढ़ूनी ने नई पार्टी का नाम संयुक्त संघर्ष पार्टी (sanyukt sangharsh party) रखा है। इसी के साथ उन्होंने मिशन पंजाब (Mission Punjab) के संबंध में अपनी नई पार्टी के बारे में जानकारी दी। चढूनी पहले ही मिशन पंजाब  (Punjab Assembly Election 2022) के तहत किसानों को चुनाव लड़वाने की घोषणा कर चुके हैं। यानी इस विधानसभा चुनाव में पंजाब के किसानों को प्रत्याशी बनाकर उतारा जाएगा।

चढ़ूनी ने ये भी कहा...

Latest Videos

 हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा चढ़ूनी के पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ने के निर्णय से सहमत नहीं था, लेकिन चढ़ूनी अपने निर्णय पर अडिग रहे। इसी के चलते चढ़ूनी दूसरे किसान नेताओं पर समय-समय पर तंज भी कसते रहे हैं। चढ़ूनी का कहना है कि किसान अपनी खुद की सरकार क्यों नहीं बना सकता है। चढूनी मिशन पंजाब के तहत पंजाब के खेती किसानी के अलावा दूसरे मुद्दों पर भी आवाज उठा रहे हैं। उनका मानना है कि राजनीतिक में बदलाव करने के लिए सिर्फ आंदोलन करने से काम नहीं चलेगा।

हरियाणा छोड़कर पंजाब नहीं भागेंगे
बताते हैं कि चढ़ूनी ने मिशन पंजाब के तहत फतेहगढ़ साहिब में दौरे के दौरान एक उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है। वे ये भी कह चुके हैं कि हरियाणा छोड़कर पंजाब नहीं भागेंगे। वे मिशन पंजाब के तहत पंजाब में चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि चुनाव लड़वाएंगे। हरियाणा से संबंध होने के सवाल पर उन्होंने कहा था वे पैराशूट नहीं होंगे। उनका पुश्तैनी गांव पंजाब में है। चढूनी पहले भी राजनीतिक पार्टियों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) से टिकट की दावेदारी पेश की थी लेकिन एक मुकदमें की वजह से आम आदमी पार्टी ने चढूनी की बजाय उनकी पत्नी को टिकट दिया था।

किसान आंदोलन में रहे खासे सक्रिय
किसान आंदोलन के दौरान गुरनाम सिंह चढूनी ने खासे सक्रिय रहे और किसानों की मांगों को उठाते हुए आंदोलन को मजबूत किया था। पिछले साल पंजाब से आ रही किसानों की ट्रॉलियों को रोके जाने पर भी चढूनी ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर किसानों को दिल्ली (Delhi) नहीं आने दिया गया और उनकी मांगें नहीं मानी गई तो प्रदर्शन और तेज होगा।

Punjab Election 2022 : सियासी अखाड़े में उतरेंगे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, शनिवार को नई पार्टी का ऐलान

Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाली दी, जानिए वो सवाल, जो नस्तर-सा चुभ गया
Punjab Election: तिरंगा यात्रा में आए अरविंद केजरीवाल, हरसिमरत कौर ने कहा- चुनाव में झूठ वादे करने आए हो

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh