Punjab Election 2022: कांग्रेस ने मोगा से टिकट काटा तो हरजोत सिंह कमल BJP में शामिल, सोनू सूद की बहन से टक्कर

आखिर वही हुआ.. जिसका अंदेशा था। पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने मोगा से अपने विधायक डॉ. हरजोत सिंह कमल का टिकट काट दिया और एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद को उम्मीदवार बनाया है। 

चंडीगढ़। आखिर वही हुआ.. जिसका अंदेशा था। मोगा से विधायक डॉ. हरजोत सिंह कमल ने शनिवार शाम को कांग्रेस छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए। संभावना है कि वे भाजपा गठबंधन से मोगा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे और सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टक्कर देंगे। बता दें कि कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस ने अपने 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इसमें मोगा से डॉ. हरजोत सिंह कमल का टिकट काट दिया और मालविका सूद को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के इस निर्णय से कमल के समर्थकों में देखी जा रही है। 

बता दें कि मालविका सूद ने 5 दिन पहले ही सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की उपस्थिति में कांग्रेस जॉइन की है। कांग्रेस के दोनों नेताओं ने शुरुआत से ही इस बात के संकेत दिए थे कि मालविका सूद को पार्टी मोगा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाएगी। इसके साथ ही डॉ. हरजोत कमल का टिकट कटना तय हो गया था। हालांकि, हरजोत कमल के समर्थकों ने कांग्रेस के मोगा जिला कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था। हरजोत कमल ने कहा कि उनके समर्थकों में पार्टी के फैसले से गुस्सा है और पार्टी ने ये एकतरफा फैसला लिया है। इधर, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने हरजोत कमल को पार्टी में ही बने रहने की अपील की थी। चन्नी ने कहा था कि हरजोत कमल पार्टी का अहम हिस्सा हैं और भविष्य में उन्हें कोई नई और बड़ी जिम्मेदारी जरूर देंगे।

Latest Videos

मालविका सूद को हराने में पूरी ताकत लगा देंगे
हरजोत सिंह पहली बार मोगा से विधायक बने थे। हालांकि उनका दावा है कि 46 गांव की पंचायत और मोगा के नगर काउंसिल उनके साथ हैं। उन्होंने यह भी दावा किया था कि यदि उन्हें टिकट नहीं मिलता तो यह सभी कांग्रेस को छोड़ देंगे लेकिन अभी तक किसी ने भी कांग्रेसी नहीं छोड़ी। हरजोत सिंह से जब इस मुद्दे पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह अभी बाहर हैं, बीजेपी को ज्वाइन करने की औपचारिकताएं पूरी की हैं। वह देर रात तक मोगा आ जाएंगे और इसके बाद दिखेगा कि किस तरह से कांग्रेस से लोग उनके पक्ष में इस्तीफे देते हैं। उन्होंने कहा कि अब उनका एकमात्र उद्देश्य मालविका सूद की हार सुनिश्चित करना है और इसके लिए वह अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।

इनके टिकट काटे गए 

14 फरवरी को मतदान, 10 मार्च को नतीजे
पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला था। पार्टी को 77 सीटों पर जीत मिली थी। 20 सीट जीतकर आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी। वहीं, शिरोमणि अकाली दल को सिर्फ 15 और बीजेपी को तीन सीट पर जीत मिली थी। पंजाब में विधानसभा के 117 सीट हैं।

मोगा से हरजोत कमल का टिकट काट सोनू सूद की बहन मालविका को टिकट देगी कांग्रेस

Punjab Election 2022:कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, देखें चन्नी, सिद्धू को कहां से टिकट मिला

Punjab Election 2022: ना चिट्ठी रंग लाई, ना दबाव, मनशाहिया को कांग्रेस से टिकट नहीं, लाडी तो कहीं के नहीं रहे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts