Punjab Polls 2022:  जीत के लिए हर हथकंडा अपना रहे नेता, वोटर्स को नशे और पैसे तक का दे रहे लालच, देखें आंकड़े

पंजाब में चुनाव की घोषणा के बाद से 23 जनवरी तक ईडी ने 56.76 करोड़ रुपए की ड्रग्स और 14.31 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी जब्त की है। यह बरामदगी आदर्श आचार संहिता लगने के बाद की गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2022 5:07 AM IST

चंडीगढ़। पंजाब में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है तो प्रत्याशी जीत के लिए हर हथकंडा अपनाने लगे हैं। यहां तक कि मतदाताओं को नशे और पैसे तक का लालच दिया जा रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में चुनाव की घोषणा के बाद से 23 जनवरी तक ईडी ने 56.76 करोड़ रुपए की ड्रग्स और 14.31 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी जब्त की है। 

यह बरामदगी आदर्श आचार संहिता लगने के बाद की गई है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) डॉ. एस करुणा राजू ने बताया कि टीमों ने 5.63 करोड़ रुपए की 12.78 लाख लीटर शराब भी जब्त की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1146 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है। जहां गड़बड़ी हो सकती है या फिर इस तरह की कोशिश हो सकती है, जिससे पंजाब में चुनाव के दौरान माहौल खराब हो। पंजाब में 2574 लोगों की पहचान की गई है, जो गड़बड़ी फैला सकते हैं। इनमें से 1440 व्यक्तियों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है। सुरक्षा की दृष्टि से 299 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Latest Videos

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी निगरानी की जा रही
इसके अलावा, शरारती तत्वों पर रोक लगाने के लिए गैर जमानती वारंट के 2373 मामलों पर कार्रवाई की जा चुकी है। राज्यभर में 9797 रोड ब्लॉक बनाए गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि आयोग की टीम पंजाब में हर जगह पैनी नजर रखे हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगने वाले जिलों में पुलिस और सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष कराने के लिए हम किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इसके लिए हर तरह के उपाय किए जाएंगे। 

गड़बड़ी करने वाले की जानकारी दें, कार्रवाई होगी
चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की कि वह किसी के बहकावे में ना आएं। क्योंकि लोकतंत्र में मतदाता का वोट बेहद कीमती है। वह अपना मत अपने विवेक से दें। किसी भी तरह के डर और लालच के बिना मतदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में आम आदमी की सबसे बड़ी भूमिका होती है, इसलिए यदि उन्हें लगे कि किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी हो रही है तो इसकी जानकारी आयोग की स्थानीय टीम को दी जाती है। इस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। जानकारी देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।  यदि कोई प्रत्याशी या उसके समर्थन नशा या पैसा आदि बांटते हैं तो इसकी जानकारी भी दें। यदि संभव हो तो वीडियो या फोटो खींच कर आयोग तक भिजवाए।

Punjab Election 2022: पंजाब की सभी सीटों पर आज से नामांकन, 26 और 30 जनवरी को छुट्टी, जानें प्रक्रिया और शर्तें

Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने कहा- AAP की सरकार बनी तो लोगों से पूछकर बनाएंगे बजट

विक्रमजीत मजीठिया की जमानत रद्द होते ही CM Channi का हमला, बोले- जैसी करनी, वैसी भरनी

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts