Punjab Election 2022 : कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर केजरीवाल के बाद अब AAP के इस प्रत्याशी को भी शोकॉज नोटिस

रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि आप उम्मीदवार ने गांव लालपुरा (नूरपुरबेदी) के लोगों ने इकट्टा किया। श्री बाबा बालक नाथ मंदिर, घनोली में चुनाव आयुक्त द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक लोग जमा किए गए। बिना किसी पूर्वानुमति के ऐसी सभा करना आचार संहिता का उल्लंघन है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2022 3:41 AM IST / Updated: Jan 14 2022, 10:15 AM IST

रूपनगर : पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन का मामला लगातार सामने आ रहा है। पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कोविड प्रोटोकोल तोड़ने पर नोटिस जारी किया गया था। अब रूपनगर के आप प्रत्याशी दिनेश चढ्ढा को रिटर्निंग ऑफिसर रूपनगर  गुरविंदर सिंह जोहल ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। 

कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन
रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि दिनेश चड्ढा की फेसबुक आईडी से पता चलता है कि उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड प्रोटोकोल का उल्लंघन किया है। गांव लालपुरा (नूरपुरबेदी) के लोगों ने इकट्टा किया। श्री बाबा बालक नाथ मंदिर, घनोली में चुनाव आयुक्त द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक लोग जमा किए गए। आप उम्मीदवार द्वारा बिना किसी पूर्वानुमति के ऐसी सभा करना आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 15 जनवरी 2022 तक इस तरह की भीड़ पर रोक है।

12 मार्च तक जारी रहेगी आचार संहिता
जोहल ने आगे कहा कि चुनाव आचार संहिता चुनाव की घोषणा से लेकर 12 मार्च 2022 तक लागू रहेगी। यदि कोई व्यक्ति आचार संहिता या कॉविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 और चुनाव आचार संहिता द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।उन्होंने बताया कि प्रशासन हर प्रत्याशी पर नजर रखे हुए हैं। उनकी गतिविधियों को देखा जा रहा है। जहां भी उन्हें लगता है कि निर्धारित मापदंड का उल्लंघन हो रहा है, तुरंत ही कार्रवाई की जाती है। 

प्रत्याशी के सोशल मीडिया पर नजर
रिटर्निंग ऑफिसर जोहल ने यह भी बताया कि इसके लिए प्रत्याशियों के सोशल अकाउंट पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें लगता है कि कोई प्रत्याशी आचार संहिता को तोड़ रहा है या फिर कोविड के नियम नहीं मान रहा तो उसका फोटो या वीडियो चुनाव अधिकारी के पास भेज सकते हैं। इस पर भी संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से पूरी सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने प्रत्याशियों से भी अपील की कि वह भी आचार संहिता व काविड नियमों का पालन करें।

इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022 : कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल, इन विधायकों को मिलेगा मौका, इनका टिकट कटना तय 

इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022: सिद्धू बोले- केजरीवाल राजनीतिक पर्यटक, चुनाव में दिखते, पंजाब के बारे में शून्य ज्ञानी

Read more Articles on
Share this article
click me!