कपूरथला बेअदबी मामला : बिहार की महिला का दावा, बोली- मरने वाला मेरा भाई, पहचान के लिए दस्तावेज भी भेजे

घटना के बाद महिला ने कपूरथला पुलिस को फोन किया था। उनके मरने वाले को अपना भाई बताया। उसने पुलिस को आधार कार्ड, फोटोज और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी भेजे। बता दें कि अमृतसर में बेअदबी मामले में मरने वाले युवक को भी इसी महिला ने अपना भाई बताया था।

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2021 12:56 PM IST

कपूरथला : पंजाब (Punjab) के कपूरथला (Kapurthala) में निशान साहिब की बेअदबी मामले में एक महिला ने दावा किया है कि मरने वाला उसका भाई था। उसका नाम अंकित था। युवक की पहचान का दावा करने वाली यह महिला बिहार (Bihar) के पटना (Patna) की रहने वाली है। उसने पुलिस को कुछ फोटो भी भेजे हैं। वहीं पुलिस ने भी शिनाख्त के लिए महिला को आरोपी की फोटो भेजी और डॉक्यूमेंट्स मंगवाए। जानकारी मिल रही है कि शव की शिनाख्त करने महिला परिवार के साथ जल्द ही पंजाब आएगी। हालांकि अभी इस मामले को लेकर किसी भी तरह की पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस की माने तो मामले की जांच की जा रही है।

महिला ने पुलिस को फोन कर बताया
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद महिला ने कपूरथला पुलिस को फोन किया था। उनके मरने वाले को अपना भाई बताया। उसने पुलिस को आधार कार्ड, फोटोज और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी भेजे। बता दें कि अमृतसर में बेअदबी मामले में मरने वाले युवक को भी इसी महिला ने अपना भाई बताया था। उसने अमृतसर पुलिस से सीधे संपर्क किया था। पुलिस ने महिला को आरोपी की साफ फोटो भेजी तो उसने इससे इनकार कर दिया। हालांकि कपूरथला मामले में पुलिस उसके दावे को गंभीरता से ले रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

मामले में विवाद
बता दें कि कपूरथला में युवक की मौत को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गुरुद्वारा निजामपुर मोड़ के प्रबंधकों की माने तो युवक निशान साहिब की बेअदबी कर रहा था। जबकि पुलिस का कहना है कि वह चोरी करने के इरादे से घुसा था। गुरुद्वारे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई। पुलिस ने भीड़ पर मर्डर केस दर्ज करने का दावा किया था। बाद में पुलिस इससे मुकर गई। 

कपूरथला में क्या हुआ था
बता दें कि कपूरथला के निजामपुर गांव में गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब की रविवार तड़के 4 बजे बेदअबी की कोशिश हुई। गुरुद्वारा साहिब में नितनेम करने पहुंची संगत ने एक व्यक्ति को बेदअबी करते हुए देखा और उसे पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने सिख जत्थेबंदियों के चंगुल से व्यक्ति को छुड़ाकर एक कमरे में बंद कर दिया लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने खिड़की तोड़कर पुलिस के सामने ही आरोपी को पीटकर मार डाला।

इसे भी पढ़ें-सिद्धू ने बेअदबी वालों के लिए मांगी 'तालिबानी' सजा, बोले-ऐसे लोगों को सबके सामने फांसी पर चढ़ा दो

इसे भी पढ़ें-स्वर्ण मंदिर में बेअदबी करने वाला युवक 9 घंटे तक अंदर रहा, परिक्रमा में लेटा रहा..अब चन्नी सरकार को ये डर!

Share this article
click me!