
बरनाला (पंजाब). दो युवकों की हरकतों की वजह से परेशान होकर एक लड़की देश छोड़कर विदेश चली गई। लेकिन दरिंदों की हद तो देखों उन्होंने वहां तक उसका पीछा नहीं छोड़ा। आखिर में युवती ने दुखी होकर फेसबुक पर लाइव आकर मौत को गले लगा लिया।
इस वजह से उठाया यह कदम
दरअसल, यह घटना 17 जनवरी को मलेशिया में घटित हुई। लड़की ने वीडियो कॉल करके पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, युवती ने यह खौफनाक कदम उठाने से पहले दोनों आरोपियों को कॉल भी किया था। इसके बाद उसने यह कदम उठाया।
मां ने कहा-जिसका डर था, वहीं हुआ...
21 जनवरी को मृतका का शव उसके घर बरनाला पहुंचा। तो उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार यही कह रहे हैं कि जिसको हमको डर था, आज वही हो गया। युवती की मां की शिकायत और वीडियो कॉल के आधार पर एसएसपी बरनाला हरजीत सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
दुखी होकर विदेश चली गई थी बेटी, लेकिन वहां भी नहीं छोड़ा
युवती की मां ने पुलिस को बेटी की आत्महत्या करने के पीछे दो युवक मिलन और दीपू को जिम्मेदार ठहराया है। रोते हुए बोलीं-यह दोनों युवक मेरे बच्ची के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करते थे। वह फर्जी फेसबुक व ईमेल अकाउंट बनकार उसको गंदे वीडियो भेजकर उससे पैसा ऐंठने लगे। इसकी शिकायत हमने जुलाई 2019 में हेल्पलाइन 181 पर भी कई बार की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
मां ने कहा- मलेशिया में भी प्रताड़ित करते थे बेटी को...
दोनों ने बेटी का जीन मुश्किल कर दिया था। जब वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो हमने बेटी को अगस्त 2019 को मलेशिया भेज दिया। लेकिन इसके बावजूद भी वह उलको सोशल मीडिया पर संर्पक करके डरा-धमाकर पैसा मांगने लगे और अश्लीली मैसेज मीडियो भेजने लगे। मजबूर होकर इसके चलते उसने विदेश में रहकर भी आरोपियों के खाते में पैसे डाले।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।