भाई रणजीत सिंह ने कहा कि इस युवक की मौत से लोग दुखी हैं क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी था। दीप सिद्धू की मौत दुर्घटना थी या स्वाभाविक था लेकिन दोनों घटनाओं के लिए सरकार और सरकार जिम्मेदार है।
पटियाला : हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) में हुए हादसे में जान गंवाने वाले पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) अपने पीछे कई सवाल छोड़ गए हैं। किसान आंदोलन के बाद युवाओं के बीच लोकप्रिय चेहरा बने दीप सिंह की मौत पर गुरुद्वारा परमेश्वर दुआर के मुख्य सेवक और सिख धर्म के उपदेशक रणजीत सिंह ढडरिया (Ranjit Singh Dhadrian) ने गहरा दुख जताया है। भाई रणजीत सिंह ने कहा कि इस युवक की मौत चाहे साजिश के तहत हुई हत्या हो या दुर्घटना लेकिन जिम्मेदार सरकारों की खराब व्यवस्था है।
इस हादसे की जिम्मेदार सरकार है
भाई रणजीत सिंह ने कहा कि हालांकि उनकी विचारधारा दीप सिद्धू से अलग थी लेकिन इसमें एक खास बात यह थी कि वह आखिरी वक्त तक डटे रहे। उन्होंने कहा कि इस युवक की मौत से लोग दुखी हैं क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी था। दीप सिद्धू की मौत दुर्घटना थी या स्वाभाविक था लेकिन दोनों घटनाओं के लिए सरकार और सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सड़क हादसों को रोकने के लिए व्यवस्था सरकारों को बनानी पड़ती है और हमारे यहां खराब सरकारें हैं और जनता को उन्हें चुनना है।
इसे भी पढ़ें-आंखों में आंसू, जेहन में कई सवाल छोड़ चले गए अभिनेता दीप सिद्धू, अंतिम संस्कार में लगते रहे अमर रहे के नारे
खराब व्यवस्था ने ली जान
भाई रणजीत सिंह ने कहा कि दीप सिद्धू की मृत्यु पर कुछ लोग भगवान को हमारे दोस्त को खोने का दोष देते हैं लेकिन भगवान हमारे अंदर हैं। उन्होंने कहा कि खराब व्यवस्था के कारण दीप सिद्धू की जान चली गई और खराब सरकार के कारण लाखों लोग हादसों में मारे गए। भाई रणजीत सिंह ने कहा कि युवा दीप सिद्धू की मौत भी इन्हीं कारणों से हुई और अगर हम फिर भी सरकार और यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं करेंगे तो कब जागेंगे? उन्होंने कहा कि दीप सिद्धू के हठ और दृढ़ निश्चय के कारण वे लोगों के बीच प्रसिद्ध हुए और वे भी उनके निधन से बहुत दुखी हैं।
इसे भी पढ़ें-पुलिस का दावा- दीप सिद्धू की कार में मिली शराब की खुली बोतल, परिजन बोले- सरासर झूठ है, वो शराब पीता ही नहीं था
मंगलवार को हुआ था निधन
बता दें कि पंजाबी सिंगर और अभिनेता दीप सिद्धू का मंगलवार रात हरियाणा के सोनीपत में सड़क हादसे में निधन हुआ था। हादसे के वक्त उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी साथ थीं। बुधवार शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया। दीप सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर निशान साहिब फहराया गया था। दीप सिद्धू को इस मामले में आरोपी बनाया गया था।
इसे भी पढ़ें-Deep Sidhu की मौत, कार भी पूरी तरह चकनाचूर, लेकिन पास बैठी गर्लफ्रेंड सलामत, ये कैसे मुमकिन? जानिए वो 3 वजह
इसे भी पढ़ें-दीप सिद्धू की मौत पर उठ रहे कई सवाल:हत्या या हादसा, परिवार ने बताई अलग ही कहानी, बोले-मारने की रची गई थी साजिश