सार
मंगलवार रात जिस वक्त दीप की सफेद कलर की स्कॉर्पियो की टक्कर हुई उस दौरान उसकी स्पीड 100 से 120 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है। वहीं कार जिस ट्रक से टकराई है उसकी रफ्तार 30 से 40 प्रति घंटे बताई जा रही है। इसी दौरान कार पीछे से ट्रक में जा घुसी।
करनाल/चंडीगढ़. पंजाबी एक्टर और लाल किले से तिरंगा फहराकर चर्चा में आए दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके साथ उनकी मंगेतर और पंजाबी एक्ट्रेस रीना राय (reena rai) भी कार में सवार थीं। उनकी जान बच गई, बस मामूली सी चोटें आई हैं। यही बात कुछ लोगों को गले से नीचे नहीं उतर रही है। लोगों का कहना है कि जब दीप की कार 22 पहिए वाले ट्रक से टकराई तो उसका अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। लेकिन हैरत में डालने वाली बात यह है कि बगल वाली सीट पर बैठी रीना राय कैसे बच गई। ऐसे कई सावाल हैं जो दीप के परिजिन और दोस्तों ने उठाए हैं। हालांकि रीना की जान कैसे बची इस बारे में उसने खुद बताया है।
ट्रक का भी चैसिस पूरी तरह चकनाचूर भी लड़की बच गई
दरअसल, मंगलवार रात जिस वक्त दीप की सफेद कलर की स्कॉर्पियो की टक्कर हुई उस दौरान उसकी स्पीड 100 से 120 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है। वहीं कार जिस ट्रक से टकराई है उसकी रफ्तार 30 से 40 प्रति घंटे बताई जा रही है। इसी दौरान कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भयानक था थी कि ट्रक का भी चैसिस पूरी तरह डैमेज हो गया है और उसके टायर फट गए।
दीप का पेट में जा घुसा स्टेयरिंग और दोस्त को खरोंच तक नहीं
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का स्टेयरिंग से लेकर सीट तक का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया और अंदर घुस गया। माना जा रहा है कि छत के अंदर की लोहे की रॉड सिद्धू के सिर और सीने में घुस गईं। वहीं स्टेयरिंग उसके पेट और पैर के हिस्सों में घुस गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दीप सिद्धू की गर्लफ्रेंड की जान बचने की पहली वजह
इतना भयानक एक्सीडेंट हो गया और उसकी दोस्त रीना राय को बस हल्की सी खरोंच आईं। जो सबके के लिए कई सवाल खड़े कर रहा है। आखिर मुमकिन हो सकता है। रीना की जान कैसे बसी इसके बारे में पहली वजह तो खुद उसने ही बताई है। रीना का कहना है कि जिस दौरान हादसा हुआ वो सीटबेल्ट लगाई हुई थी।
कार का एयरबैग दूसरी वजह
रीना राय की जान बचने की दूसरी वजह यह मानी जा रही है। दीप सिद्धू जहां बैठे थे, उधर का एयरबैग खुलने के बाद फट गया था। जबकि ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। वहीं दूसरी तरफ रीना राय की साइड का एयरबैग खुलने के बाद फटा नहीं, जिससे उसकी जान बच गई। बताया जाता है कि इसके कारण ही उसके सिर में चोट नहीं आई होगी और वो सलामत है।
जिस साइड रीना बैठी थी, उधर कम डैमेज होना तीसरी वजह
वहीं दीप की गर्लफ्रेंड रीना की जान बचने की तीसरी वजह यह भी हो सकती है कि कार का राइट साइट डैमेज हुआ था। जिस तरफ दीप बैठा था, जबकि रीना वाली लेफ्ट साइड का हिस्सा बहुत कम डैमेज हुआ था। हो सकता है कि इस वजह से भी रीना की जान बच गई हो। बताया जा रहा है कि दहिना हिस्सा जहां 100% डैमेज हुआ था तो वहीं बायां हिस्सा 5% डैमेज हुआ। ऊपर से रीना ने सीटबेल्ट भी लगाया हुआ थी।
वहीं भाई ने बताया दीप को मारने की रची गई थी साजिश
दीप सिद्धू की मौत को लेकर उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि यह सुनियोजित हत्या है। उन्होंने कहा कि ट्रक ने अचानक से गाड़ी के आगे आकर ब्रेक मारे जिस वजह से दीप सिद्दू गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया और हादसा हो गया उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटनास्थल पर पानी डाल दिया गया और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को मौके से हटा दिया गया जिससे यह हादसा ही लगे दीप सिद्धू के भाई ने घटनास्थल से एक वीडियो जारी कर यह आरोप लगाए हैं इसके बाद पंजाब में भी कई जगह इस तरह की मांग उठ रही है कि दीप सिद्धू के हादसे की जांच होनी चाहिए।