पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने भी 22 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने भी 22 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। कैप्टन ने बताया कि इस सूची में 2 माझा इलाके से, 3 दोआबा से और 17 मालवा इलाके से हैं। एक-दो दिन में दूसरी सूची जारी की जाएगी। कैप्टन अमरिंदर पटियाला शहरी से चुनाव लड़ेंगे। जबकि पूर्व अकाली विधायक फरजाना आलम मलेरकोटला से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने मलेरकोटला से पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना को उम्मीदवार बनाया है। रजिया चन्नी सरकार में वित्त मंत्री भी हैं।
प्रत्याशियों में 9 जट सिख, एससी 4, ओबीसी 3, हिंदू पंडित 3, हिंदू अग्रवाल 2 और एक मुस्लिम महिला का नाम है।
इस बार भाजपा बड़े भाई की भूमिका में
भाजपा गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका निभाने जा रही है। भाजपा ने इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस, बैंस ब्रदर्स की लोक इंसाफ पार्टी और सुखदेव सिंह ढींडसा की अकाली दल के साथ गठबंधन किया है। बैंस बंधुओं की लोक इंसाफ पार्टी को 4 सीटें दी जा रही हैं, जबकि भाजपा 63 उम्मीदवार उतारेगी। जबकि 36 सीटें कैप्टन अमरिंदर सिंह और 14 सीटों पर अकाली दल (संयुक्त) चुनाव लड़ेगा।
बता दें कि 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 10 साल बाद शिअद-भाजपा सरकार को बाहर कर दिया।
पंजाब चुनाव में ऐसा है पूरा कार्यक्रम
कुल विधानसभा सीटें- 117
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 25 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 1 फरवरी
नामांकन पत्रों की जांच- 2 फरवरी
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 4 फरवरी
मतदान- 20 फरवरी
रिजल्ट- 10 मार्च
Punjab Election 2022: BJP ने प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी कुमार शर्मा को पठानकोट से चुनावी मैदान में उतारा
Punjab Assembly Elections 2022: Arvind Khanna को संगरूर से उतार, BJP लगा रही है एक तीर से दो निशाना!