केजरीवाल बोले- पंजाब चुनाव से पहले ED मंत्री सत्येंद्र जैन को अरेस्ट कर सकती, मगर हम चन्नी की तरह नहीं रोएंगे

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय एजेंसियों पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि BJP हार के डर से एजेंसी छोड़ती है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2022 7:00 AM IST / Updated: Jan 23 2022, 12:36 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब चुनाव के पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने जा रही है? ऐसा मुझे हमारे सूत्रों ने अवगत कराया है। उन्होंने बताया है कि आने वाले दिनों में ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करेगी। केंद्र की ओर से उनके खिलाफ दो बार छापेमारी की जा चुकी है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस बार भी उनका स्वागत है।

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय एजेंसियों पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि BJP हार के डर से एजेंसी छोड़ती है। हम (पंजाब सीएम) चन्नी जी (ईडी के छापे पर) की तरह नहीं रोएंगे। वो बुरी तरह से बौखलाएं हुए हैं क्योंकि उन्होंने गलत काम किया हुआ है। ईडी ने मोटे-मोटे नोट पकड़े हैं। हमें किसी तरह का डर नहीं है क्योंकि हमने कभी भी कोई गलत काम नहीं किया है। मोदी सरकार हमारे मंत्री को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है। हम उनका स्वागत करते हैं। 

किसी को भी गिरफ्तार करने आ सकती हैं केंद्रीय एजेंसियां
उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने के साथ ही केंद्रीय एजेंसियां ​​भी सक्रिय हो रही हैं। बीजेपी सभी एजेंसियों को भेज सकती है। ना केवल सत्येंद्र जैन, बल्कि वे मुझे मनीष सिसोदिया, भगवंत मान भी भेज सकते हैं। हम उनका खुशी के साथ स्वागत करेंगे। वे ईडी, सीबीआई आदि भेज सकते हैं और मेरे समेत किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं। हम चन्नीजी की तरह रोएंगे नहीं।

Punjab Polls 2022:CM चन्नी बोले- केजरीवाल पर मानहानि का केस करूंगा, माफी मांगने पर भी नहीं छोड़ूंगा, जानें वजह

 

केजरीवाल का डांस, राहुल गांधी ने आंखें दिखाईं, AAP ने CM Face भगवंत मान पर ‘मस्त कलंदर’ का वीडियो पोस्ट किया

Punjab Election 2022: CM चन्नी के भतीजे के ठिकाने से मिले करोड़ों रुपए, Kejriwal बोले-ये आम नहीं बेइमान आदमी

Read more Articles on
Share this article
click me!