विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने राज्य के अमृतसर जिले के सुलतानविंड इलाके में एक घर से 188 किलोग्राम हेरोइन और अन्य प्रतिबंधित पदार्थ जब्त कर अफगानिस्तान के एक नागरिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
चंडीगढ़. पंजाब के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने राज्य के अमृतसर जिले के सुलतानविंड इलाके में एक घर से 188 किलोग्राम हेरोइन और अन्य प्रतिबंधित पदार्थ जब्त कर अफगानिस्तान के एक नागरिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1,000 करोड़
अधिकारियों ने बताया कि बरामद हेरोइन के खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है जिसे अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते तस्करी कर भारत लाया गया था। विशेष कार्य बल, बॉर्डर रेंज ने बृहस्पतिवार की देर रात यह बरामदगी की।
घर में मादक पदार्थ के मिश्रण तैयार किए जा रहे थे
अधिकारियों ने बताया कि एसटीएफ ने 188 किलोग्राम हेरोइन, 38 किलोग्राम डेक्स्ट्रोमीथॉर्फन, 25 किलोग्राम कैफीन पाउडर बरामद किए, जिन्हें अन्य रासायनिक विधि से मिश्रित किया जाने वाला था। अधिकारियों ने बताया कि जिस घर में मादक पदार्थ के मिश्रण तैयार किए जा रहे थे वहां से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।
मादक पदार्थ का यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक अफगान भी भारत आया था और उसका काम हेरोइन को डाइल्यूट कर उसकी मात्रा बढ़ानी थी क्योंकि यह बेहद उच्च गुणवत्ता वाला था। आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि कैसे उन्हें ये खेप प्राप्त हुए। अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ का यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)