पंजाब के बाद हरियाणा में रैली के लिए तैयार राहुल गांधी, CM खट्टर ने कहा- रैली से कानून व्यवस्था नहीं हो बाधित

'खेती बचाओ' आंदोलन के तहत दूसरे दिन सोमवार को राहुल गांधी पंजाब में ट्रैक्टर रैली के साथ जनसभाओं को संबोधित किया। इसी बीच कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल अपने तीन दिवसीय दौरे के बाद हरियाणा में भी केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसी को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा है कि "रैली से मुझे कोई समस्या नहीं है बशर्ते राज्य में कानून और व्यवस्था बाधित नहीं होनी चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2020 10:52 AM IST

चंडीगढ़. कृषि कानूनों के खिलाफ मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस मोर्चा खोल चुकी है। 'खेती बचाओ' आंदोलन के तहत दूसरे दिन सोमवार को राहुल गांधी पंजाब में ट्रैक्टर रैली के साथ जनसभाओं को संबोधित किया। इसी बीच कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल अपने तीन दिवसीय दौरे के बाद हरियाणा में भी केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसी को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा है कि "रैली से मुझे कोई समस्या नहीं है बशर्ते राज्य में कानून और व्यवस्था बाधित नहीं होनी चाहिए। अगर राहुल पंजाब से रैली लेकर हरियाणा आंएगे तो उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी । वे हरियाणा के लोगों के साथ रैली कर सकते हैं।"

दरअसल, केंद्र सरकार ने कृषि से जुड़े तीन बिलों को संसद से पारित करवा कर कानून बना दिया है। इसी के विरोध में कांग्रेस समेत कई किसान संगठन पंजाब में ट्रैक्टर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रैली में उनके साथ पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू  के अलावा प्रदेश के कई किसान संगठन भी शामिल हैं। 

किसानों की ताकत मोदी सरकार को नहीं पता- राहुल

संगरूर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तीन काले बिल पास किए हैं। सरकार ने इन बिलों को ऐसे समय में लागू किया जब उन्हें लगा कि किसान इस समय कुछ नहीं कर पाएंगे लेकिन मोदी सरकार को किसानों की ताकत पता नहीं है। इससे पहले पंजाब के मोगा में 'खेती बचाओ यात्रा' को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन कांग्रेस सत्ता में आएगी, उसी दिन इन तीनों कृषि बिलों को कचरे के डिब्बे में फेंक देंगे।

ट्रैक्टर रैली सोमवार सुबह संगरूर के बरनाला चौक से होते हुए 12 बजे भवानीगढ़ पहुंची। यहां राहुल ने जनसभा को संबोधित किया। संबोधन के बाद एक बजे भवानीगढ़ से समाना तक ट्रैक्टर रैली निकली। इस दौरान फतेहगढ़ छाना और बहमना में राहुल किसानों से मिले। इसके बाद शाम 4 बजे पटियाला के समाना अनाज मंडी में राहुल ने जनसभा को संबोधित किया।

किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल ने मोगा की अपनी रैली में रविवार को कहा कि 'वो पंजाब के किसानों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि कांग्रेस देश भर के किसानों के साथ खड़ी है और कांग्रेस एक इंच भी अपने वादे से पीछे नहीं हटने वाली है।' राहुल गांधी ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी सरकार एमएसपी (MSP) को खत्म करना चाहती है और चाहती है कि खेती का पूरा बाजार अंबानी और अंडानी के हवाले कर दिया जाए, लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। 

राहुल ने सवाल उठाते हुए कहा कि 'यदि किसान इन नए कानूनों से खुश हैं तो देशभर में किसान प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? पंजाब में किसान प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? राहुल ने कहा कि कोरोना काल में इन तीन कानूनों को लागू करने की क्या जल्दबाजी थी? 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज