
लुधियाना. यहां के शिमलापुरी इलाके में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत मिलने पर शिमलापुरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कार लेकर भी नहीं भरा मन...
मोरिंडा निवासी मृतका के पिता प्रदीप ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उनकी बड़ी बेटी पलकी की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। शादी के बाद दामाद ने कार की डिमांड रखी थी। उन्होंने कर दिलवा दी। इसके बाद भी ससुरालवाले उनकी बेटी को परेशान करते थे। इसे लेकर कई बार पंचायत भी बैठी। पंचायत में ससुरालवाले दुबारा ऐसा न करने का वादा करते, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से उनकी बेटी को परेशान करने लगते।
(मृतका के परिजन)
भाई दूज पर बेहोश मिली थी पलक...
पिता ने बताया भाई दूज पर पलक की छोटी बहन और भाई उसके घर गए, तो वो बेहोश पड़ी मिली थी। वो बीमारी थी, लेकिन उसका इलाज नहीं कराया जा रहा था। ससुरालवालों ने कहा कि घर पर ही देसी तरीके से इलाज कर रहे हैं। उसे घर पर ही ग्लूकोज चढ़वाया जा रहा था। इसकी जानकारी जब छोटी बेटी ने यहां दी, तो ससुरालवालों ने उसका मोबाइल छीन लिया। 30 अक्टूबर का पलक की हालत बिगड़ी, तब उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि 2 दिन बाद उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, पेट में बच्चे की मौत होने से जहर फैल गया था। अगर उसे समय पर हॉस्पिटल ले आते तो शायद जान बच सकती थी।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।