
जालंधर, रोज हजारों को लोगों की मौत एक्सीडेंट के कारण हो रही है। फिर भी लोग लापरवाही बरतते हैं। उनको नहीं पता होता है कि उनकी जरा सी गलती से किसी की जान भी जा सकती है। शनिवार देर रात पंजाब में दो अलग-अलग हादसे हुए। जिसमें 6 लोगों ने चीखते-चिल्लाते हुए अपना दम तोड़ दिया।
एक रात में 6 लोगों की गई जान
दरअसल, पहला हादसा बरनाला शहर में ट्रक और इनोवा कार के बीच हुआ। जिसमें कार सवार 3 युवकी की मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा मुकत्सर जिले में सामने आया है। जहां बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक सवार 3 लड़कों को कुचल दिया, जिनकी भी मौके पर मौत हो गई।
एक्सीडेंट के बाद गाड़ी की नंबर प्लेट निकाल कर भागे आरोपी
जानकारी के मुताबिक, दूसरे हादसे के बाइक सवार तीनों युवक शनिवार रात 8 बजे काम से अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से रफ्तार में आ रही BMW कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद कार सवार आरोपी अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट निकाल कर मौके से फरार हो गए।
रिश्तेदार को एयरपोर्ट जा रहे थे छोड़ने
वहीं मुक्तसर वाला हादसा शनिवार रात ढाई बजे के आसपास का बताया जाता है। कार सवार अपने किसी रिश्तेदार को एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने इनोवा को जबरदस्त टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा पराली के धुंए के चलते हुआ।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।