दिल दहला देने वाली घटना: शख्स ने बेटी-भतीजे और भाई को कार में बैठाया, फिर नहर में कुदा दी-चारों की मौत

Published : Nov 09, 2022, 10:20 AM ISTUpdated : Nov 09, 2022, 10:52 AM IST
दिल दहला देने वाली घटना: शख्स ने बेटी-भतीजे और भाई को कार में बैठाया, फिर नहर में कुदा दी-चारों की मौत

सार

पंजाब के लुधियाना जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी से दुखी होकर अपने पूरे परिवार को  खत्म कर लिया। कार में बेटी-भतीजे और भाई को कार में बैठाया और नहर में कुदा दी। जिसमें चारों की मौत हो गई। जबकि बच्चे चीखते रहे पापा धीमे चलाओ, कुछ हो जाओ।

लुधियाना, पंजाब के फिरोजपुर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपने हंसते-खेलते परिवार को अपने साथ खत्म कर दिया। युवक ने सुसाइड करने के लिए पहले अपने भाई-भतीजे और बेटी को कार में बैठाया और तेज रफ्तार से दौड़ाते हुए गाड़ी को नहर में कुदा दी। जिसके चलते परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चारों डेड बॉडी निकाली। 

एकदम से बढ़ाई कार की स्पीड और नहर में कुदा दी
दरअसल, यह शॉकिंग घटना फिरोजपुर के मोहल्ला बुधवारा की है, जहां 37 साल के जसविंदर सिंह (37) ने भाई हरप्रीत सिंह (40) बेटी गुरलीन कौर और भतीजे अगम को कार में बैठाकर नहर में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो तुरंत पुलिस को बुलाया। इसके बाद मंगलवार सुबह कड़ी मेहनत के बाद चारों शव बरामद किए गए। 

मौत से पहले बनाया वीडियो, फूट-फूटकर रोया, बताई वजह
पुलिस की जांच-पड़ताल में सामने आया है कि मृतक जसविंदर से ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया था। जिसमें वह अपनी मौत की वजह बताते हुए फूट-फूटकर रोता रहा। उसके मुताबिक, उसकी पत्नी का एक युवक के साथ अवैध संबंध चल रहे हैं। कई बार मना करने के बाद भी बीवी बाज नहीं आई। इतना ही नहीं, उसने आरोप लगाया कि उसकी सास और साली उसके घर को बर्बाद करने में लगी हुई हैं। पत्नी के साथ वह भी मेरे और बच्चों की मौत की जिम्मेदार हैं।

बच्चे चीखते रहे-पापा धीमे चलाओ, कुछ हो जाएगा
बता दें कि जैसे ही जसविंदर ने कार में बच्चों को बैठाया तो उन्होंने पूछा पापा कहां जा रहे हैं, तो उसने कुछ जबाव नहीं दिया। इसके बाद उसने कार की स्पीड भी बढ़ा दी। बच्चे चीखते हुए बोले-पापा क्या कर रहे हो, आप बहुत तेज चला रहे हो, धीमे चलाओ नहीं तो एक्सीडेंट हो जाएगा। लेकिन उसने धीमे करने की बजाए और तेज कर दी। फिर कुछ देर बाद नहर में कुदा दी।

युवक ने मौत से पहले बताई दर्दभरी कहानी
जसविंदर ने मौत से पहले सोशल मीडिया पर लाइव होकर वीडियो के जरिए अपना दर्द बयां करते हुए कहा-अब सारी बातें हद से पार हो चुकी हैं। इसलिए मैं अपने बच्चों के साथ अपनी मंजिल यानि मौत के करीब पहुंच रहा हूं, इसके अलावा मेरे पास और कोई रास्ता नहीं बचा है। मेरी पत्नी का एक फाइनेंसर काला संधू नाम के युवक के साथ अफेयर चल रहा था। वह उसने पत्नी को महंगी-महंगी चीजों और कपड़ों की लत लग लगा दी। वह भी इन चीजों की आदि हो चुकी थी। मुझसे ऐसी चीजों की डिमांड करने लगी थी। कुछ समय बाद वह मुझे और बच्चों को छोड़कर  अपने प्रेमी के पास किराए के घर में रहने लगी। पत्नी की सास और साली उसका ही साथ देती रहीं। जबकि मैंने कई बार उससे कहा कि बच्चे अनाथ हो जाएंगे तू लौट आ, लेकिन वो नहीं आई। इसलिए बेबस में यह कदम उठाने जा रहू हं।

यह भी पढे़ं-मोहब्बत पसंद नहीं आई! एक साथ सो रही 2 लड़कियों पर बर्बरता, इलेक्ट्रिक रॉड से जलाया प्राइवेट पार्ट और...

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन