14 साल बाद फिर से जिंदा दिखा यह शख्स, कहीं ये भूत तो नहीं

पंजाब के लुधियान में एक शख्स के मर्डर से जुड़ी चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल बाद जब अचानक यह शख्स सामने आया, तो कइयों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। वहीं पुलिस ने चैन की सांस ली।

लुधियाना. जिले के जगराओं में 14 साल पहले एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में युवक के परिजनों की शिकायत पर तीन पुलिवालों पर केस दर्ज किया गया था। ये हैं रिटायर्ड डीएसपी अमरजीत सिंह खैहरा, जसवंत सिंह और काबिल सिंह। हालांकि जैसे ही यह युवक सामने आया पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।

यह है पूरा मामला..
रिटायर्ड डीएसपी अमरजीत सिंह के मुताबिक, 2005 में वे थाना डेहलों के प्रभारी थे। उसी दौरान 25 अगस्त को गांव रंगीयां के हरदीप सिंह को मोटरसाइकिल पर 70 किलोग्राम भुक्की(नशे की सामग्री) ले जाते गिरफ्तार किया था। हालांकि जब उसे पुलिस पूछताछ के लिए ला रही थी, तो वो चकमा देकर गायब हो गया था। इस मामले में आरोपी के परिजनों ने उसे अवैध तरीके से थाने में रखे जाने की शिकायत की थी। 17 सितंबर 2005 को दाया कलां गांव के पास एक व्यक्ति की लाश मिली थी। हरदीप के पिता नगिंदर सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके कहा कि यह लाश उसके बेटे की है। उसे हिरासत में मारा गया है। हालांकि जांच में यह साबित नहीं हुआ था। लेकिन बाद में हाईकोर्ट ने उसे हरदीप की लाश माना और पुलिसवालों पर हत्या का मामला दर्ज करने का आदेश दिया। 21 अगस्त 2010 को तीनों पुलिसवालों पर हत्या का केस दर्ज हो गया। यह मामला लगातार उलझा हुआ था। पुलिसवाले खुद को बेकसूर बताते रहे, लेकिन वे इसे साबित नहीं कर पाए। अब हरदीप के वापस आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे 2 सितंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Latest Videos

हरदीप ने बताया कि पुलिस की हिरासत से भागने के बाद वो कुछ समय कालका और फिर दिल्ली-यूपी में रहा। इसकी जानकारी उसके पिता को थी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में हरदीप के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा भी मिल गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts