
चंडीगढ़. यह तस्वीर मोहाली के फ्रेंको होटल चौराहे से मैंगो गार्डन की ओर जाने वाली सड़क के एक गटर की है। यहां दो बच्चों को गटर साफ करने उतार दिया गया। जबकि यह कानूनी जुर्म है। बच्चे बगैर ग्लब्स पहने 5 फीट गहरे गटर में उतर गए। उन्होंने गमबूट भी नहीं पहने थे। वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर का भी इंतजाम नहीं किया गया था।
यह गटर वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन(डिविजन-1) की ओर जाने वाली लाइन का था। मामला सामने आने के बाद डीसी गरीश दयालन ने कहा कि बच्चों से ऐसे काम नहीं करवाए जा सकते। वे इस मामले की जांच कराएंगे और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी। बच्चों को अंधेरे में इस काम के लिए इस्तेमाल किया गया। बताते हैं कि फेज-1 के पार्षद ने गटर की सफाई कराने को कहा था। वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन(डिविजन-1) के प्रभारी मनमीत कुमार ने कहा कि गटर की सफाई का काम कई दिनों से चल रहा था। हालांकि पहले किसी ने शिकायत नहीं की। जब उन तक मामला पहुंचा, तो मौके पर जाकर जांच कराई गई, लेकिन तब तक बच्चों को वहां से हटा दिया गया था।
उधर, यह काम कराने वाली कंपनी भगवती इंटरप्राइजेज के ठेकेदार राजकुमार ने कहा कि यह मुंशी की गलती है। क्योंकि इससे पहले ऐसा मामला सामने नहीं आया है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।