पुलिस को यूं चकमा देकर रफूचक्कर हुए थे ये तीनों बाइक सवार, पुलिस ने भी घर तक पीछा नहीं छोड़ा

यूं ही नहीं कहते हैं कि कानून के हाथ काफी लंबे होते हैं! अगर कोई बदमाशी करके यह समझता है कि पुलिस उस तक नहीं पहुंच सकती, तो यह उसका भ्रम है। इन लड़कों ने भी यह सोचा-समझा था। वे ट्रैफिक चेकिंग के दौरान रफूचक्कर हुए थे। जानिए फिर क्या हुआ....

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2019 1:17 PM IST

चंडीगढ़. यह फोटो देखकर आपको क्या लगता है? यही कि पुलिस अफसर और बाइक सवार लड़के परिचित होंगे और एक-दूसरे को हाथ दिखाकर दुआ-सलाम कर रहे होंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। हुआ यूं कि सेक्टर 25-38 लाइट पॉइंट पर ट्रैफिक चेकिंग चल रही थी। तभी वहां से एक बाइक पर सवार तीन लड़के निकले। वहां ड्यूटी पर तैनात एक ASI ने हाथ देकर उन्हें रोकना चाहा। इस पर लड़कों ने भी मजाकिया अंदाज में उसे हाथ हिलाया और बगैर रुके वहां से निकल गए। लड़कों ने सोचा कि पुलिस उन्हें ढूंढ नहीं पाएगी। लेकिन पुलिस उनके घर तक पहुंच गई और 14 हजार रुपए का चालान काट दिया। एसएसपी ट्रैफिक ने इस घटना को ऑफिशियल पेज पर शेयर करते हुए लिखा- 'कैच मी इफ यू कैन, कोई शक'।

यह फोटो मंगलवार को सामने आया था। फोटो के आधार पर पुलिस बाइक मालिक के घर तक पहुंची। मालूम चला कि उसने बाइक को सेक्टर-25 में रहने वाले किसी युवक को बेच दी है। पुलिस उस पते पर भी जा पहुंची। पुलिस ने रॉन्ग साइड, डेंजर्स ड्राइविंग, ट्रिपल राइड और बिना हेलमेट बाइक चलाने के अलावा पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुकने का दोषी पाया।

Share this article
click me!