बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर घर छोड़ जीप पर रिश्तेदार के घर निकले थे सिद्धू मूसेवाला, दोनों गनमैन भी नहीं थे साथ

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब उनके परिवार ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है। सिद्धू के घरवालों की मांग है कि इस हत्या की जांच एनआईए से कराई जाए। बता दें कि सिद्धू अपनी बुलेटप्रूफ कार के बजाय ब्लैक थार से निकले थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई। 

Sidhu Moosewala Murder: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मानसा के पास जवाहरके गांव में दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी गई। मूसेवाला के परिवार ने उनका पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है। उनकी मांग है कि इस केस की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराई जाए। बता दें कि रविवार शाम को मूसेवाला जब अपनी ब्लैक कलर की थार से किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे, तभी जवाहरके गांव के पास दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस हमले में सिद्धू की मौत हो गई, जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं। 

बुलेट प्रूफ गाड़ी घर छोड़ जीप से निकले थे सिद्धू : 
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे। पहले वो अपनी लग्जरी और बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर से जाने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल दिया और अचानक ब्लैक थार लेकर निकल पड़े। डीजीपी वीके भावरा के मुताबिक, शाम साढ़े 5 बजे के आसपास वो खुद अपनी थार चलाते हुए जा रहे थे। इस दौरान उनके दो दोस्त भी साथ थे। 

Latest Videos

सिद्धू के पास दो गनमैन थे, लेकिन दोनों को नहीं ले गए : 
डीजीपी वीके भावरा के मुताबिक, पहले सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पास 4 गनमैन थे, लेकिन उनके दो गनमैन वापस ले लिए गए थे। हालांकि, तब भी उनके पास दो गनमैन थे। लेकिन रविवार को अपने रिश्तेदार के घर जाते वक्त सिद्धू उन दो गनमैनों को भी अपने साथ नहीं ले गए। 

खुद अपनी थार चला रहे थे सिद्धू मूसेवाला : 
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) अपनी थार खुद चलाते हुए जा रहे थे। घर से करीब 5 किलोमीटर दूर जाने के बाद 2 गाड़ियां अचानक सामने से आईं और सिद्धू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गंभीर हालत में सिद्धू को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुके थे। सिद्धू की गाड़ी पर 30 से ज्यादा गोलियों के निशान हैं।

कौन हैं सिद्धू मूसेवाला : 
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का जन्म पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में 11 जून 1993 को हुआ था। सिद्धू मूसा के रहने वाले थे, इसलिए उन्होंने अपना नाम सिद्धू मूसेवाला रख लिया। वैसे उनका असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है। मूसेवाला ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा था। हालांकि, सिद्धू को आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला ने हरा दिया था। सिद्धू पर अपने गानों में गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप लगे थे। 

ये भी पढ़ें : 

सिद्धू मूसेवाला पर AK-47 से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, अपनी सीट से हिल तक नहीं पाया सिंगर

Sidhu Moosewala Murder: तो क्या ये है सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की वजह, खालिस्तान पर भी बनाया था गाना

सिद्धू मूसेवाला की कार 'थार' पर बरसाई गईं 30 से ज्यादा गोलियां, सामने आया वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ