Sidhu Moosewala Murder case पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Murder) की पंजाब में दिनदाहड़े गोली मार हत्या कर दी गई। हमलावरों ने रविवार को मूसेवाला पर मानसा के गांव जवाहरके में AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत की नींद सुला दिया।
चंडीगढ़. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में दिनदाहड़े गोली मार हत्या कर दी गई। हमलावरों ने रविवार को मूसेवाला पर मानसा के गांव जवाहरके में AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग की। सिद्धू की मौत से फैंस और परिवार के बीच मातम पसरा है। घरवालों ने मूसेवाला का पोस्टमार्टम करवाने से परिवार ने इनकार कर दिया है। वहीं सिंगर की मौत को लेकर एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं। अब इस हत्याकांड में सामने आया है कि हत्या की प्लानिंग दिल्ली के तिहाड़ जेल में बनी थी।
जेल में बंद गैंगेस्टर ने ऐसी रची साजिश
दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने का आरोप गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग पर लग रहे हैं। हत्या की जिम्मेदारी इसी गैंग के सदस्य लक्की ने ली है। वहीं लॉरेंस दिल्ली की तिहाड़ की जेल नम्बर 8 की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि लॉरेंस ने जेल से ही सिंगर की हत्या की साजिश रची है। अब पंजाब पुलिस जल्द ही जेल में जाकर लॉरेंज को रिमांड पर लेगी और पूछताछ कर सकती है।
विदेश से गैंगेस्टर ने कहा-हमारा बदला पूरा हुआ
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार विदेश से भी जुड़ रहे हैं। वो इसलिए की हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने वर्चुअल नंबरो से विदेश में मौजूद गोल्डी बरार से कई बार बात की थी। जो कि कनाडा में रह रहा है। बताया जा रहा है कि यह बात सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर हुई है। इस बात को इसलिए और पक्का माना जा रहा है कि खुद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कहा कि हमने मोहाली में कत्ल किए विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लिया है।
बंबीहा गैंग ने कहा-हम सिद्धू की मौत का बदल लेंगे
इस हत्याकांड के बाद मानसा में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। क्योंकि मूसेवाला की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण और गैंगस्टर लॉरेंस और दविंदर बंबीहा गैंग आमने-सामने आ गई हैं। बंबीहा ग्रुप ने इसका बदला लेने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि मूसेवाला उनसे नहीं जुड़ा था। फिर भी उसका नाम हमारे साथ जोड़ा जा रहा है। इसलिए वह इसका बदला लेंगे। पुलिस ने इस धमकी के बाद पंजाब की अलग-अलग जेलों में बंद दोनों ग्रुप के बंदियों को अलग कर दिया गया है। जहां-जहां इस गैंग के लोग हैं, वहां सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। वहीं पुलिस ने मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बना दी है।