मौत बनकर आया क्रिसमस: लड़िकयों के साथ शिमला एन्जॉय करने गए थे, लेकिन लौटी लाश

जीरकपुर (पंजाब) में दिल दहला देने वाला और रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां 4 दोस्त क्रिसमिस की छुट्टियां एन्जॉय करने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और 3 की मौत हो गई।

जीरकपुर (पंजाब). कभी कोई नहीं सोच सकता उसकी मौत कब आ जाए। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला और रफ्तार का कहर जीरकपुर जिले में देखने को मिला है। जहां 4 दोस्त क्रिसमिस की छुट्टियां एन्जॉय करने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और 3 की मौत हो गई।

क्रिसमिस छुट्टियां यूं आईं मौत बनकर
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा शनिवार रात 3 बजे जीरकपुर फ्लाइओवर पर हुआ। जहां दो लड़के अपनी दोस्त दो लड़कियों के साथ दिल्ली से क्रिसमिस छुट्टियां मनाने के लिए शिमला और मनाली जाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में हुई उनकी कर पलट गई और दो युवकों समेत एक युवती की मौत हो गई।

Latest Videos

जिंदा बची एक लड़की ने बताया पूरा मंजर
इस हादसे में घायल और जिंदा बची निशा ने बताया कि शनिवार रविवार  और क्रिसमिस की छुट्टी होने के कारण हम चारों शिमला-मनाली घूमने के लिए जा रहे थे। रात तीन बजे हम लोग बात करते-करते सफर कर रहे थे। हमारी कार की स्पीड 120 थी। वह और उसकी दोस्त खुशी कैब चालक अंकित के साथ अगली सीट पर बैठी थीं। वहीं उनको दोनों दोस्त विशाल और मनीष पीछे वाली सीट पर थे। धुंध के चलते ड्रायवर को आगे दिखा नहीं और मोड़ पर गाड़ी से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। रागगीरों ने किसी तरह कार का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकाला। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
दिल्ली में 'महिला सम्मान योजना' पर विवाद, LG ने दिए जांच के आदेश