राजस्थान की सड़क पर मौत का ताडंव: चंद सेकेंड में 10 लोगों की मौत, खून से सन गई सड़कें..चिपक गए शव

हादसों के बाद ऐसा कोहराम मचा कि शवों को मुर्दाघर तक ले जाने में पुलिसवालों के पसीने छूट गए। बड़ी मशक्कत के बाद शवों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला गया। 

जयपुर. राजस्थान में देर रात कुछ ही घंटों में मौत का ऐसा तांडव हुआ कि अलग-अलग जिलों में 10 लोगों की मौत हो गई। पांच जिलों में हुए इन हादसों में दस लोगों की मौत के अलावा पांच अन्य लोग घायल भी हो गए। इन घायलों में से दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसों के बाद ऐसा कोहराम मचा कि शवों को मुर्दाघर तक ले जाने में पुलिसवालों के पसीने छूट गए। बड़ी मशक्कत के बाद शवों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला गया। 

सांड़ तो बच गया लेकिन दो जानें चली गई
बीकानेर में जेएनवीसी थाना क्षेत्र में बीती रात सड़क हादसा हुआ। थाना क्षेत्र में स्थित वैष्णोधाम के नजदीक आवारा सांड को बचाने के चलते एक कार सामने से आ रही दूसरी कार से आ टकराई। दोनो कारें चकनाचूर हो गई। सांड़ तो बच गया लेकिन दोनो कारों में सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर घायल हैं। इनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। 

Latest Videos

वीडियोकोच ने बाइक सवारों को रौंद दिया
धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र में भी देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि कानेसा गांव के नजदीक रहने वाले दो युवक बाइक से देर रात करीब एक बजे घर लौट रहे थे। इस दौरान पास से गुजर रही वीडियोकोच बस ने बाइक सवार दोनो युवकों को चपेट में ले लिया। मौके पर ही दोनो की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने वीडियोकोच बस के चालक को भी हिरासत में ले लिया है। 

ट्रोले का टायर फटा, पीछे से आ रहा कंटेनर घुस गया, तीन की मौत 
डूगरपुर में भी देर रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर घायल हैं। पुलिस ने बताया कि बिछीवाडा थाना क्षेत्र में एनएच 48 पर स्थित शिशोद गांव से होकर गुजरने के दौरान एक ट्रोले का टायर फट गया। ट्रोला बेकाबू हो गया। चालक ट्रोले को सड़क किनारे खड़ा करता इससे पहले ही पीछे से तेजी से आ रहा कंटेनर ट्रोले में जा घुसा। हादसे में कंट्रेनर चालक समेत तीन की मौत हो गईं। पुलिस ने बताया कि उदयपुर से अहमदाबाद की ओर जा रहा ट्रोला हादसाग्रस्त हुआ है। ट्रोले में घुसे कंटेनर चालक की पहचान यूपी के हरदोई निवासी अजयपाल के रुप में हुई हैं दो अन्य की शिनाख्त नहीं हो सकी है। 

बाइक स्लीप होने से शिक्षक की मौत, जयपुर में दो की जान गई 
वहीं, बाडमेर में बाइक स्लीप होने से शिक्षक अशोक कुमार की मौत हो गई। देर रात धोरी मन्ना थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ। उधर जयपुर के ग्रामीण थाना क्षेत्र में भी दो सड़क हादसों में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें- इस कश्मीरी IAS और डॉक्टर कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, कहानी फिल्मों से कम नहीं है

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara