दो दिन से रोज 'भगवान' की सेवा करने मंदिर जा रहा था, मौत ने किया 'लिफ्ट'

जयपुर में स्वामीनारायण मंदिर की लिफ्ट में फंसकर एक 10 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। बच्चा दो दिन से लगातार मंदिर जा रहा था। वो भगवान की सेवा कर रहा था। 
 

जयपुर. चित्रकूट थाना इलाके के वैशाली नगर में स्थित है स्वामीनारायण मंदिर। यहां रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में 10 साल के बच्चे की लिफ्ट में फंसकर मौत हो गई। बच्चा दो दिन से मंदिर में भगवान की सेवा करने जा रहा था। इसी दौरान वो लिफ्ट में चढ़ गया। लिफ्ट अचानक ऊपर जाने लगी। इससे पहले कि बच्चा उतर पाता, वो लिफ्ट और एक पत्थर के बीच बुरी तरह फंस गया। उसके चीखने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे और जैसे-तैसे उसे निकाला गया। बच्चे को फौरन पास के एक हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। यह मामला अब जाकर सामने आया है।

Latest Videos

अंतिम संस्कार के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे
जांच अधिकारी ASI रोहिताश्व ने बताया कि इस बारे में पुलिस को बहुत बाद में बताया गया। बच्चे का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजन पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे। मंदिर प्रबंधन ने भी इस बारे में कोई सूचना नहीं दी। अब पुलिस मंदिर के CCTV फुटेज आदि के आधार पर जांच कर रही है। मृतक विशेष पुत्र दीनदयाल तिवाड़ी मंदिर के पास ही एक कॉलोनी में रहता था। बच्चा चौथी क्लास में पढ़ता था। मंदिर की देखरेख करने वाले असीम गुप्ता ने बताया लिफ्ट बुजुर्गों और विकलांग लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई है। मंदिर 12 से 4 बजे तक बंद रहता है। बच्चा कब खेलते हुए लिफ्ट में चढ़ गया, किसी को पता नहीं चला। बच्चा अपनी दादी, मां और छोटी बहन के साथ मंदिर गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां