
पाली(Rajsthan). राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। जबकि 3 डिब्बे बुरी तरह छतिग्रस्त हो गए। सोमवार को भोर में 3 बजकर 27 मिनट पर जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच ट्रेन बेपटरी हो गई। पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे ने जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है।
पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक जल्द ही उच्च अधिकारियों के मौके पर पहुंचने की उम्मीद है। महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे एवं अन्य उच्चाधिकारी जयपुर स्थित मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। हांलाकि ट्रेन डिरेल होने से लगे झटके के कारण कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रेलवे ने ट्रेन डिरेल होने के बाद हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है। इसमें जोधपुर के लिए, 029- 12654979,029- 1265493, 029- 12624125, 029- 12431646
वहीं पाली मारवाड़ के लिए: 029- 32250324 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। सीपीआरओ ने कहा कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं।
अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं
पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।