शादी की शॉपिंग करके लौट रही बहनों की दर्दनाक मौत, घर में शहनाई की जगह मातम का शोर


राजस्थान के बीकानेर में सोमवार सुबह एक बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस दुघर्टना में करीब 20 से ज्यादा घायल होने की खबर है। यह हादसा श्रीडूंगरपुर इलाके में नेशनल हाईवे-11 पर हुआ। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2019 12:21 PM IST

बीकानेर (राजस्थान).  बीकानेर सड़क हादसे में मारे गए 14 लोगों की वजह से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ हुआ। वहीं इस हादसे में दो बहनों की मौत हो गई। दोनों सिस्टर्स अपनी बड़ी बहन की शादी के लिए खरीददारी करने के लिए गईं थी। जो दो दिन बाद होने वाली थी। लेकिन अब इस परिवार की खुशियां मातम में बिखर गईं। हर तरफ शहनाई की जगह जीख-पुकार सुनाई दे रही है।   

चाचा के साथ गईं थी खरीददारी करने
दोनो सगी बहने  निवेदिता और काजल के अलावा इस हादसे में उनके एक चचेरे भाई ललित की भी मौत हो गई। वह इस घटना में उनकी एक चचेरी बहन अंचली और चाचा धर्मेंद्र दाधीच रूप से घायल हैं। जिनका बीकानेर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

एक्सीडेंट के बाद दोनों वहनों में लग गई आग
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा बीकानेर के श्रीडूंगरपुर इलाके में नेशनल हाईवे-11 पर सोमवार सुबह 6:30 बजे के करीब हुआ। यह टक्कर एक यात्री बस और ट्रक के बीच आमने-सामने हुई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, बस में सवार कई यात्री बुरी तरह झुलस गए।  घटना के जानकारी लगते ही पूरे इलाके मे कोहराम मच गया

हर तरफ थी चीख-पुकार
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को बस के अंदर से निकला। इसके बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर तुंरत क्रेन को बुलाया गया जिससे बस और ट्रक को सीधा किया गया।

चश्मदीदों ने बताया हादसे का वो मंजर
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक का आधा हिस्सा बस के अंदर जा घुसा। यात्री बस में बुरी तरह से फंसे हुए थे, वह चीखने के अलावा कुछ नहीं कर सके। किसी तरह लोगों को वहां से निकाला गया। इसके कुछ देर बाद दोनों वाहनों में आग भी लग गई। जिसमें ट्रका का ड्राइवर उसमें झुलस गया। इसके बाद दमकल की गाड़ियां बुलाकर आग को बुझाया गया। मृतकों में बस चालक ओम सिंह भी शामिल है।

Share this article
click me!