14 साल का बेटा मरकर भी बचा गया 4 लोगों की जिंदगी, माता-पिता ने भी दिल पर पत्थर रख दिखाई दरियादिली

कई लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाले इस लड़के का नाम विशाल है। जिसका कुछ दिन पहले सड़क हादसा हो गया था। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोई प्रयास सफल नहीं हुआ। जिसके बाद विशाल को डॉक्टरों ने ब्रेनडेड घोषित किया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2021 3:30 PM IST / Updated: Feb 02 2021, 09:07 PM IST

जयपुर (राजस्थान). मरने के बाद इंसान का ये हाड़-मांस का शरीर जलकर खाक हो जाता है। सिर्फ राख रह जाती है। लेकिन जाते-जाते हम अगर किसी को जिंदगी दे जाएं तो इससे बड़ा और कोई पुण्य नहीं। राजस्थान के जयपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक 14 साल लड़का अपने शरीर के अंगों को डोनेट करके चार लोगों को जीवनदान दे गया। यह लड़का जाते-जाते भी कई चेहरों पर मुस्कान बिखेर गया। पढ़िए दिल को छू जाने वाली ये कहानी...

बेटे की मौत के बाद माता-पिता ने दिल छू लेने वाला काम
दरअसल, कई लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाले इस लड़के का नाम विशाल है। जिसका कुछ दिन पहले सड़क हादसा हो गया था। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोई प्रयास सफल नहीं हुआ। जिसके बाद विशाल को डॉक्टरों ने ब्रेनडेड घोषित किया था। फिर उसके माता-पिता ने अपने बेटे के अंगो को दान करने का फैसला लिया। विशाल की दोनों किडनी को जयपुर के SMS अस्पताल में जबकि लिवर को महात्मा गांधी अस्पताल में मरीज को प्रत्यारोपित किया गया। वहीं, हार्ट, लंग्स को चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में विशेष चार्टर प्लेन से भिजवाया गया है।

Latest Videos

किसी को दिल तो किसी को दे गया किडनी
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि हमारी डॉक्टरों की टीम ने विशाल के डोनेट किए गए सभी अंगों को जरुरतमंद लोगों को दान किए गए हैं। दोनों किडनी में से एक जयपुर के 50 साल के युवक तो दूसरी कोटा के 46 साल के व्यक्ति को लगाई गई गई। इसके अलावा उसका लिवर जयपुर के 35 साल के युवक  को प्रत्यारोपित किया गया है। साथ ही विशाल के हार्ट व लंग्स को चेन्नई भेजकर वहां के अपोलो हॉस्पिटल में 46 साल की महिला को प्रत्यारोपित किया गया।

26 जनवरी को हुआ था भीषण एक्सीडेंट
विशाल का 26 जनवरी को एक्सीडेंट हुआ था। वह अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक से कहीं जा रहा था, इसी दौरान उसने सामने से आ रही बस को देखते हुए अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते वह अपना कंट्रोल खो बैठा और बस से जा टकराया। हेलमेल नहीं पहनने की वजह से उसके सिर और मुंह में गंभीर चोट आ गई थी। जिसके बाद परिजनों ने उसे  SMS अस्पताल में भर्ती कराया। करीब पांच दिन उसका आईसीयू में इलाज चला, लेकिन वह फिर भी होश में नहीं आया। इसके बाद डॉक्टरों ने ब्रेनडेड घोषित कर दिया था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान