बड़ी कार्रवाई: 200 किलो अवैध अफीम, डोडा और डोडाचूरा समेत धरे गए 2 तस्कर

चित्तौड़गढ़ जिले में 210 किलोग्राम अवैध अफीम, डोडा और डोडाचूरा बरामद किया है इस संबंध में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है आरोपियों को एनडीपीएस कानून की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2019 10:55 AM IST

जयपुर: राजस्थान पुलिस की सीआईडी (अपराध शाखा) ने चित्तौड़गढ़ जिले में 210 किलोग्राम अवैध अफीम, डोडा और डोडाचूरा बरामद किया है। इस संबंध में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी एल सोनी ने बताया कि निकुम्भ थाने के भाणुजा गांव के एक रिहायशी मकान एवं बाडे की तलाशी में 210 किलोग्राम अवैध डोडा, डोडा चूरा, पीसा हुआ डोडा चूरा बरामद कर प्रकाश जणवा और रामनारायण जणवा को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को एनडीपीएस कानून की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोनी ने बताया कि बरामद किए गये मादक पदार्थों में करीब एक क्विंटल अफीम डोडा भी शामिल है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!