
जयपुर: राजस्थान पुलिस की सीआईडी (अपराध शाखा) ने चित्तौड़गढ़ जिले में 210 किलोग्राम अवैध अफीम, डोडा और डोडाचूरा बरामद किया है। इस संबंध में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी एल सोनी ने बताया कि निकुम्भ थाने के भाणुजा गांव के एक रिहायशी मकान एवं बाडे की तलाशी में 210 किलोग्राम अवैध डोडा, डोडा चूरा, पीसा हुआ डोडा चूरा बरामद कर प्रकाश जणवा और रामनारायण जणवा को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को एनडीपीएस कानून की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोनी ने बताया कि बरामद किए गये मादक पदार्थों में करीब एक क्विंटल अफीम डोडा भी शामिल है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(प्रतीकात्मक फोटो)
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।