राजस्थान में बचपन के 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत: कार में बैठकर आए थे, लेकिन चादर में लपेटकर घर आए लाश के टुकड़े

राजस्थान के चुरू जिले से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है।  चार दोस्त जो जोधपुर जिले के रहने वाले थे, वे चूरू स्थित सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे। इससे पहले एक टैंकर ने चारों की जान ले ली। 

जयपुर. राजस्थान के चुरू जिले से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है।  चार दोस्त जो जोधपुर जिले के रहने वाले थे, वे चूरू स्थित सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे। इससे पहले एक टैंकर ने चारों की जान ले ली।  बेहद तेज गति से दौड़ रहे केमिकल से भरे टैंकर ने कार को बुरी तरह रौंद दिया। उसके बाद भी कार टैंकर में फंसी रह गई।  टैंकर कार को अपने साथ घसीटता हुआ ले गया। जब कार को टैंकर से निकाला गया तब तक चारों दोस्तों की जान जा चुकी थी। उनके शवों को बाहर निकालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। 

एक साथ मौत के मुंह में समा गए बचपन के चार दोस्त
 चुरू जिले की सदर थाना पुलिस ने बताया कि सुजानगढ़ में नेशनल हाईवे 58 पर टैंकर और कार में टक्कर हुई थी। हादसे में जोधपुर निवासी चार युवकों की मौत हो गई । चारों के शव उप जिला अस्पताल में रखे गए हैं।  पुलिस ने बताया कि टेंट कारोबार से जुड़े वासुदेव,  अमित,  रविदास और उनका साथी संजय जोधपुर से सालासर बालाजी के दर्शन करने आए थे । दर्शन करने के बाद प्रसाद लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे। लेकिन इस दौरान  बोबासर पुलिया के नजदीक केमिकल से भरे हुए टैंकर ने कार को चपेट में ले लिया।

Latest Videos

हादसे का मंजर देख लोगों ने बंद कर ली आंखे
हादसे को देखने वाले लोगों ने बताया कि यह एक्सीडेंट बड़ा ही खतरनाक था। कई लोगों ने शवों की हालत देख अपनी आंखें बंद कर लीं। क्योंकि लाशें पूरी तरह से खून से लथपथ हालत में थीं। टक्कर लगते ही टैंकर कार को  करीब 30 फीट तक कार को घसीटते हुए ले गया। जब तक कार निकलती तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। परिवार को इसकी सूचना मिली तो परिवार के लोग जोधपुर से चूरू के लिए रवाना हो गए । घरों में कोहराम मच गया।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा: सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत