
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक बार फिर से चर्चा में है । एयरपोर्ट पर आज करीब ढाई करोड रुपए का सोना पकड़ा गया है । इसका कुल वजन 4 किलो से ज्यादा है । यह सोना रोजमर्रा के सामान के अंदर छुपा कर लाया गया था, लेकिन कस्टम विभाग के अफसरों ने इस सोने को बरामद कर ही लिया गया। दो तस्करों को पकड़ा गया है। जिनके पास से अलग-अलग समय में यह सोना बरामद किया गया है । सोने का कुल वजन 4 किलो 80 ग्राम है और इसका कुल मूल्य ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा का है।
बैग खुलते ही अफसर दंग रह गए...
कस्टम विभाग के अफसरों ने बताया कि दुबई से आई एक उडान में आज सवेरे एक यात्री उतरा उसके पास बैग था। उसकी जांच करने में कुछ भी असामान्य नहीं लगा लेकिन ,बैग में रखा वह स्पीकर वह अपने हाथ से नहीं छोड़ रहा था। उसके स्पीकर को उससे लिया गया और उसकी तलाशी की गई तो उसने विरोध किया। ऐसे में कस्टम विभाग के अफसरों ने स्पीकर को खोला तो उसमें स्पीकर की जगह सोने के दो बॉक्स रखे हुए थे। यह सोना दुबई से कस्टम ड्यूटी बचाने के लिए इस तरह से छुपा कर लाया गया था। सोने का यह सामान करीब सवा दो करोड़ रुपए का था।
जूते के सोल के अंदर भरा था सोना ही सोना
कस्टम विभाग के अफसरों ने पुलिस की मदद से दुबई से आए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। सोना किसके लिए लाया गया था इस बारे में पूछताछ की जा रही है। इस एक्शन के कुछ देर बाद ही एक और एक्शन किया गया । उसमें जूते के सोल के अंदर से सोना बरामद किया गया। यह सोना करीब 25 लाख रुपए का था।
कस्टम विभाग ने निकाल दी सारी पैंतरेबाजी
कस्टम विभाग के अफसरों ने बताया कि सोने के टुकड़े कर उसे पिघलाकर सोल में फसाया गया था लेकिन यह पैंतरा काम नहीं कर सका और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पेडलर किसके लिए सोना लाए थे इस बारे में फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।