दुबई से करोड़ों का सोना लेकर आया शख्स, ऐसी जगह छिपाया कोई सोच भी नहीं सकता, हैरान करने वाली थी टेक्निक

दुबई से जयपुर आई फ्लाइट में सोने की तस्करी करने वाला एक शख्स को राजस्थान पुलिस ने जयपुर हवाई अड्डे पर पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गई। क्योंकि उसके पास से करीब ढाई करोड रुपए का सोना पकड़ा ग है । इसका कुल वजन 4 किलो से ज्यादा है।
 

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक बार फिर से चर्चा में है । एयरपोर्ट पर आज करीब ढाई करोड रुपए का सोना पकड़ा गया है । इसका कुल वजन 4 किलो से ज्यादा है । यह सोना रोजमर्रा के सामान के अंदर छुपा कर लाया गया था, लेकिन कस्टम विभाग के अफसरों ने इस सोने को बरामद कर ही लिया गया।  दो तस्करों को पकड़ा गया है।  जिनके पास से अलग-अलग समय में यह सोना बरामद किया गया है । सोने का कुल वजन 4 किलो 80 ग्राम है और इसका कुल मूल्य ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा का है।

बैग खुलते ही अफसर दंग रह गए...
 कस्टम विभाग के अफसरों ने बताया कि दुबई से आई एक उडान में आज सवेरे एक यात्री उतरा उसके पास बैग था।  उसकी जांच करने में कुछ भी असामान्य नहीं लगा लेकिन ,बैग में रखा वह स्पीकर वह अपने हाथ से नहीं छोड़ रहा था।  उसके स्पीकर को उससे लिया गया और उसकी तलाशी की गई तो उसने विरोध किया।  ऐसे में कस्टम विभाग के अफसरों ने स्पीकर को खोला तो उसमें स्पीकर की जगह सोने के दो बॉक्स रखे हुए थे।  यह सोना दुबई से कस्टम ड्यूटी बचाने के लिए इस तरह से छुपा कर लाया गया था।  सोने का यह सामान करीब सवा दो करोड़ रुपए का था। 

Latest Videos

जूते के सोल के अंदर भरा था सोना ही सोना
 कस्टम विभाग के अफसरों ने पुलिस की मदद से दुबई से आए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।  सोना किसके लिए लाया गया था इस बारे में पूछताछ की जा रही है।  इस एक्शन के कुछ देर बाद ही  एक और एक्शन किया गया । उसमें जूते के सोल के अंदर से सोना बरामद किया गया।  यह सोना करीब 25 लाख रुपए का था। 

कस्टम विभाग ने निकाल दी सारी पैंतरेबाजी
 कस्टम विभाग के अफसरों ने बताया कि सोने के टुकड़े कर उसे पिघलाकर सोल में फसाया गया था लेकिन यह पैंतरा काम नहीं कर सका और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।  दोनों पेडलर किसके लिए सोना लाए थे इस बारे में फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें- उदयपुर में गाय के मांस से बनी टॉफियां बिक रही, पैकेट पर लिखा-'मेड इन पाकिस्तान', पढ़िए चौंकाने वाली खबर

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच