रिश्तेदार की मौत पर 'गमी' में शामिल होने जा रहा था परिवार, हो गया एक्सीडेंट का शिकार

राजस्थान के झुंझुनू जिले में गुरुवार सुबह ट्रक और कार के बीच हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन  महिलाएं हैं। ये लोग अपने किसी रिश्तेदार की मौत पर गमी में शामिल होने मेवाड़ की तरफ जा रहे थे, तभी ट्रक से उनकी कार जा टकराई।
 

झुंझुनू, राजस्थान. जिंदगी और मौत के बीच चंद सेकंड का भी फासला नहीं होता। यहां के एक परिवार पर वज्रपात टूट पड़ा। इस परिवार के 4 सदस्य एक साथ मौत के मुंह में समा गए।  ये लोग अपने किसी रिश्तेदार की मौत पर गमी में शामिल होने मेवाड़ की तरफ जा रहे थे, तभी ट्रक से उनकी कार जा टकराई। हादसा गुरुवार सुबह तासरबढ़ इलाके में हुआ। मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि ट्रक कार को दूर तक घसीटकर ले गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला।

Latest Videos

यह है पूरा मामला...
पुलिस के अनुसार झुंझुनू जिले के नवलगढ़ क्षेत्र के मेणांस के रहने वाले एक ही परिवार के 4 लोग अपनी सेंट्रो कार से मेवाड़ की तरफ जा रहे थे। टक्कर के बाद घायलों को कार से निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मरने वालों में भीकाराम, शांति देवी, गीती देवी और दुर्गा देवी हैं। इनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, कार का ड्राइवर महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से जयपुर रैफर कर दिया गया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस