CM के एक ट्वीट से टूटे हजारों युवाओं के सपने, जानें अशोक गहलोत ने क्या लिखा

CM गहलोत ने देर रात ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश में 46500 पदों पर भर्ती की स्वीकृति जारी की। जिसने लेवल 1 में 6000 पद बढ़ाकर 21000 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई । वही लेवल 2 में 6000 पद घटाकर से 25500 कर दिया गया है।

जयपुर(Rajsthan). राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात अपने अकाउंट से एक ट्वीट किया। इसके बाद अब राजस्थान के युवाओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ खासा आक्रोश है। जिसको लेकर हजारों युवा सड़कों पर उतर कर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। CM गहलोत ने देर रात ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश में 46500 पदों पर भर्ती की स्वीकृति जारी की। जिसने लेवल 1 में 6000 पद बढ़ाकर 21000 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई । वही लेवल 2 में 6000 पद घटाकर से 25500 कर दिया गया है। जिसके बाद अब सीएम अशोक गहलोत सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं।

आक्रोशित युवाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री के इस फैसले के खिलाफ वह सड़कों पर उतरने वाले हैं और तब तक आंदोलन करेंगे जब तक की लेवल-2 के पदों को 32000 नहीं कर दिया जाता है। लेवल-2 भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने बताया कि सरकार ने भले ही लेवल 1 में 6000 पद तक बढ़ा दिए हो इससे हमें कोई समस्या नहीं है लेकिन लेवल-2 में घटाए गए पदों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे कोई भी नुकसान होता है तो सरकार ही जिम्मेदार होगी।

Latest Videos

बीते वर्ष हुई थी परीक्षा 
राजस्थान में 31000 पदों के लिए 26 सितंबर 2021 को रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिसमें लेवल 1 के लिए 3 लाख और लेवल 2 के लिए 7 लाख कैंडीडेट्स को पात्र घोषित किया गया। लेकिन परीक्षा में पेपर लीक होने के चलते लेवल - 2 की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। जिसके बाद हाल ही में 23 और 24 जुलाई को नए सिरे से एग्जाम हुआ। अब 4 और 5 फरवरी को मुख्य परीक्षा होनी है। 

बीजेपी ने उठाए थे सवाल 
राजस्थान में हुई भर्ती परीक्षा ज्यादातर विवादों में ही रही है। सोमवार को सीकर के लक्ष्मणगढ़ में हुए भाजपा के किसान सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी इन भर्ती परीक्षा में हुई धांधली और नकल को लेकर जमकर निशाना साधा। पूनिया ने कहा कि राजस्थान में परीक्षाओं में हुए इन धांधली के चलते युवाओं ने सुसाइड कर लिए तो कोई पागल हो गया। वही राजेंद्र राठौड़ ने तो यहां तक कह दिया कि पता नहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ऐसी कौन सी चक्की का आटा खाते हैं कि उनका पूरा परिवार ही अफसर बन गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News