भीषण टक्कर मारने के बाद दूर तक जीप को घसीटकर ले गया ट्रक, 7 की मौत

Published : Sep 26, 2019, 02:30 PM ISTUpdated : Sep 26, 2019, 05:39 PM IST
भीषण टक्कर मारने के बाद दूर तक जीप को घसीटकर ले गया ट्रक, 7 की मौत

सार

राजस्थान के जयपुर में गुरुवार सुबह हुए एक भीषण हादसे में जीप सवार 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जीप को टक्कर ने जोरदार टक्कर मारी थी। ट्रक रोकने के बाद भी शहर में एंट्री ले गया था।

जयपुर. गुरुवार सुबह यहां हुए एक भीषण हादसे में जीप सवार 7 लोगों की मौत हो गई। जीप को एक ट्रक ने जबर्दस्त टक्कर मारी थी। ट्रक गलत दिशा से आ रहा था। घटना जोबनेर इलाके में हुई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि ट्रक काफी दूर तक जीप को अपने साथ घसीटते हुए ले गया। मरने वालों में तीन महिलाएं थीं। हादसे के बाद सभी की लाश जीप की बॉडी में फंसी रह गई थीं। बाद में कटर से चकनाचूर जीप की बॉडी काटकर लाशों को निकाला जा सका।

जीप में एक ही परिवार के लोग आसलपुर खातलियो की धाणी से काजीपुरा जा रहे थे। वे बमुश्किल 5-6 किमी ही पहुंचे होंगे कि कृषि यूनिवर्सिटी के नए कैंपस को सामने हादसे का शिकार हो गए। हादसे की जानकारी लगते ही ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने लोगों की मदद से लाशों को निकाला। बताते हैं कि एक्सीडेंट से कुछ मिनट पहले ही लोगों ने ट्रक को शहर में घुसने से रोका था। लेकिन ड्राइवर जबर्दस्ती ट्रक ले गया। हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने घटना को लेकर एक ट्वीट किया है।


 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट