राजस्थान के झुंझुनू जिले से मार्मिक खबर सामने आई है। जहां एक 75 साल के बुजुर्ग घरवालों को सब्जी लेने का बोलकर घर से निकले थे। लेकिन कुछ देर बाद उनका एक्सीडेंट हो गया और उनकी मौत हो गई। परिजनों ने जब हादसा का वीडियो देखा तो वह हैरान रह गए।
झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है । 75 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति की बाइक की टक्कर लगने के बाद सड़क पर गिरने से मौत हो गई। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। जिस बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हुई वह बाइक सवार टक्कर मारने के बाद बाइक समेत वहां से फरार हो गया। हादसा मंगलवार दोपहर का है, लेकिन इस घटना का सीसीटीवी आज सामने आया है । झुंझुनू जिले के मंड्रेला थाना क्षेत्र का यह मामला है ।
घर से दवाई लेने के लिए निकले थे 75 साल के घनश्याम नायक
मंड्रेला थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद कस्बे में रहने वाले 75 वर्षीय घनश्याम नायक घर से दवाई लेने के लिए निकले थे । इस दौरान वे सब्जी लेने के लिए रुके थे। बस स्टैंड पर सब्जी लेने के लिए दुकान की ओर जाते समय वहां खड़ी एक बाइक के चालक ने घनश्याम को टक्कर मार दी। दरअसल बाइक चालक को यह अंदाजा नहीं था कि उसके नजदीक से ही घनश्याम गुजर रहे हैं। बाइक चालक वहां पर अपनी बाइक स्टार्ट कर रहा था और उसके बाद उसने तेजी से बाइक घुमा दी। बाइक घूमते ही 75 वर्षीय घनश्याम नायक को टक्कर लगी और वे सिर के बल सड़क पर गिर गए। उसके बाद वे दोबारा नहीं उठ सके।
परिवार को बुजुर्ग की मौत का ऐसे पता चला
इस घटना के तुरंत बाद बाइक सवार वहां से फरार हो गया । आस-पास मौजूद दुकानों के लोग अचेत हालत में घनश्याम नायक को नजदीक ही स्थित नेहरा अस्पताल लेकर गए, जहां पर घनश्याम नायक को मृत घोषित कर दिया गया। काफी देर तक जब घनश्याम घर नहीं लौटे तो परिजन तलाशते हुए बाहर आए। जब पता चला कि घनश्याम की मौत हो गई तो परिवार में कोहराम मच गया। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस बाइक चालक की तलाश कर रही है।