राजस्थान के इस अस्पताल में एक महीने में 77 बच्चों की थम गईं सांसे, प्रशासन ने कहा सामान्य मौत

कोटा की जेके अस्पताल की बदइंतजामी और डॉक्टरों की लापरवाही से एक महीने में 77 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। लेकिन हॉस्पिटल प्रबंधन इन बच्चों की मौत को नॉर्मल बता रहा है।

कोटा ( राजस्थान). कोटा के जेके अस्पताल की बदइंतजामी और डॉक्टरों की लापरवाही से एक महीने में 77 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह शर्मनाक घटना शहर के जेजे लोन हॉस्पिटल की है। 

2 दिन तोड़ा 10 बच्चों ने तोड़ा दम
वहीं पिछले दो दिनो यानी सोमवार-मंगलवार को 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। इतनी बड़ी संख्या में मौत हो जाने के बाद भी हॉस्पिटल ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। जिला प्रशासन से लेकर अस्पताल प्रबंधन तक इन बच्चों की मौत को नॉर्मल बता रहा है। वहीं डॉक्टरों ने किसी तरह की लापरवाही से भी इनकार किया है। 

Latest Videos

वायरल हुई बच्चों की मौत की खबर
हालांकि जब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तब जाकार सूबे की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नींद खुली। इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में पूरे मामले को लेकर प्रदेश के हेल्थ सचिव वैभव गालरिया को पूरी घटना की जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। 

कहीं इस वजह से तो नहीं हुई बच्चों की मौत
मीडिया  रिपोर्ट के अनुसार, इन बच्चों की मौत स्वाभाविक और सामान्य नहीं थी। बल्कि इनकी मौत के पीछे नवजात वार्ड में सीवर लीक समस्या बताई जा रही है। जिसके चलते इन मसूमों के शरीर में इन इनफेक्शन फैल सकता है। हालांकि अभी तक बच्चों की मौत के पीछे सही कारण सामने नहीं आया है।

एक रात में थम गईं 4 नवजातों की सांसे...
वहीं बताया जाता है कि पांच दिन पहले एक ही  रात में इस अस्पताल में एक साथ 4 नवजातों की मौत हुई थी। लेकिन अस्पताल प्रबंधन इन मौतों को भी स्वाभाविक और सामान्य बता रहा है। वहीं हेल्थ विभाग के  विशेषज्ञों का मानना है कि हेल्दी सीजन में कैसे अचानक बिना बीमारी की एक साथ चार बच्चों की मौत हो सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah