जयपुर के एक लग्जरी होटल में स्टाफ बिना इजाजत एक परिवार के कमरे में घुस गया। इससे उनकी 6 साल की बच्ची डर गई। परिवार ने प्राइवेसी उल्लंघन और सुरक्षा पर सवाल उठाए, पर होटल मैनेजमेंट ने सहयोग नहीं किया।

जयपुर: छुट्टियों के दौरान जयपुर के एक मशहूर लग्जरी होटल में रुके एक परिवार का बुरा अनुभव सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। दिल्ली की रहने वाली जान्हवी जैन ने जयपुर के होटल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की शिकायत है कि होटल स्टाफ ने मेहमानों की प्राइवेसी का उल्लंघन किया और इससे उनकी 6 साल की भतीजी बहुत डर गई। जान्हवी का कहना है कि किसी ने भी कमरा साफ करने के लिए नहीं कहा था, फिर भी बिना किसी सूचना के स्टाफ मेहमानों के कमरे में घुस आया।

जब उनकी छह साल की भतीजी कमरे में गई, तो उसने वहां बिना नेम बैज के दो अनजान आदमियों को देखा। जान्हवी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि उन्हें देखकर बच्ची डर के मारे रोते हुए बाहर भाग गई। उन्होंने पोस्ट में पूछा, 'अगर ये लोग तब अंदर आते जब कोई नहा रहा हो, कपड़े बदल रहा हो या सो रहा हो, तो क्या होता? अगर हमारा कोई निजी सामान खो जाता या मेरी बेटी के साथ कोई हादसा हो जाता, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता?'

जान्हवी का आरोप है कि होटल मैनेजमेंट को पता था कि परिवार रात के खाने के लिए बाहर जाने की तैयारी कर रहा है और उसी समय कमरे में घुसना शक पैदा करता है। उन्होंने यह डर भी जताया कि अगर वे लोग तब कमरे में घुसते जब बच्ची अकेली होती और किसी तरह का यौन शोषण करते तो क्या होता। जान्हवी ने अपनी पोस्ट खत्म करते हुए कहा कि एक लग्जरी होटल से मेहमानों की प्राइवेसी में इस तरह की दखलअंदाजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

बाद में, परिवार ने होटल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर और कर्मचारियों से इस बारे में पूछा। लेकिन, उन्होंने गोलमोल जवाब दिए और यह बताने को तैयार नहीं हुए कि कमरे में कौन और क्यों घुसा था। होटल मैनेजमेंट ने घटना की सीसीटीवी फुटेज दिखाने से भी मना कर दिया। महिला का कहना है कि उन्हें सबसे ज्यादा गुस्सा जनरल मैनेजर के जवाब पर आया। जनरल मैनेजर ने पूछा, 'कमरे में घुस गए तो क्या दिक्कत है?'

Scroll to load tweet…

'सब लोग इसे एक छोटी सी बात समझ रहे हैं। लेकिन, हम इतनी सुरक्षित दुनिया में नहीं रहते। बच्चों के खिलाफ यौन शोषण और मानव तस्करी जैसी घटनाएं रोज होती हैं। ऐसे में, माता-पिता को हमेशा यह चिंता रहती है कि उनके बच्चे कहां और किसके साथ हैं। अगर एक लग्जरी होटल भी सुरक्षित नहीं है, तो फिर सुरक्षा कहां है?' जान्हवी पूछती हैं।