कोरोना के कहर में काम की खबर: यहां 8 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी, बना रखा है ये पूरा प्लान

Published : Jun 08, 2020, 12:32 PM ISTUpdated : Jun 08, 2020, 12:34 PM IST
कोरोना के कहर में काम की खबर: यहां 8 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी, बना रखा है ये पूरा प्लान

सार

कोरोना वायरस ने हर किसी को रुला दिया। कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया तो कइयों की रोजी रोटी तक छीन ली। वहीं इस संकट के दौर में राजस्थान में एक अच्छी खबर सामने आई है। जहां अदाणी समूह राजस्थान में  36 हजार करोड़ रु. का निवेश करेगा। 

जयपुर, कोरोना वायरस ने हर किसी को रुला दिया। कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया तो कइयों की रोजी रोटी तक छीन ली। वहीं इस संकट के दौर में राजस्थान में एक अच्छी खबर सामने आई है। जहां अदाणी समूह राजस्थान में  36 हजार करोड़ रु. का निवेश करेगा। जिससे राज्य के 8 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

इन जिलों में लगेगें प्लांट
अदाणी समूह यहां 9700 मेगावट के सोलर पावर पार्क्स बनाने वाला है। जिस प्रस्ताव की मंजूरी राजस्थान सरकार ने भी दे दी है। वहीं सरकार से इससे हर साल 100 करोड़ का राजस्व भी मिलेगा। साथ ही जमीन के लिए सरकार को एक मुश्त करीब 6 50 करोड़ रुपए मिलेंगे। बता दें कि यह प्लांट जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, जालोर और बाड़मेर में स्थापित होंगे।

जल्द ही शुरू हो जाएगा यह काम
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष और ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा ने बताया कि यह प्रोजेक्ट अदाणी ग्रुप 2025 तक पूरे करने होंगे। साथ ही राज्य के लोगों को रोजगार देना होगा। जल्द ही यह काम शुरू हो जाएगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट