
जोधपुर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में शनिवार सुबह एक स्कूल बस पलट जाने से उसमें सवार एक शिक्षक और 18 बच्चे घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी शिक्षण संबंधी भ्रमण के लिए जा रहे थे, जब पोखरण के पास यह हादसा हुआ।
नियंत्रण खो जाने के कारण हुआ हादसा
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला। सभी बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है लेकिन शिक्षक को बेहतर इलाज के लिए जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन स्कूल बस इस शिक्षण संबंधी भ्रमण का हिस्सा थीं और कुल 140 बच्चे इन बसों में सवार थे। बताया जा रहा है कि पोखरण में एक टोल के पास मोड़ पर बस चालक को झपकी आ गई और वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।