80 साल के बुजुर्ग को घेरकर 'बच्चा पार्टी' ने ऐसा गुदगुदाया कि चंद सेकंड में उड़ गए होश

लूट सिर्फ चाकू-तमंचे से ही नहीं होती, गिरोह ऐसे-ऐसे हथकंडे अपनाने लगे हैं, जो हैरान करते हैं। जोधपुर में बैंक से 50 हजार रुपए लेकर निकले एक बुजुर्ग के साथ 7-8 बच्चों ने जिस अंदाज में लूट की, उसने पुलिस को अपनी कार्यशैली में बदलाव करने का संकेत दिया है। बच्चों ने बैंक से निकले बुजुर्ग को चारों तरफ से घेरकर मौज-मस्ती के अंदाज में गुदगुदाना शुरू कर दिया। इस बीच एक बच्चे ने उनके पैंट की जेब से नोटों की गड्डी निकाल ली।

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2020 5:55 AM IST

जोधपुर, राजस्थान. लूट का यह तौर-तरीका सबको हैरान करता है। पुलिस के लिए तो अपनी कार्यशैली में बदलाव करने की जरूरत है। अकसर लुटेरे चाकू-तमंचे से लोगों को डरा-धमकाकर लूटते रहे हैं, लेकिन इस बच्चा गिरोह ने मौज-मस्ती करते हुए लूट कर ली। जोधपुर में बैंक से 50 हजार रुपए लेकर निकले एक बुजुर्ग को बच्चा पार्टी ने चारों तरफ से घेरकर मौज-मस्ती के अंदाज में गुदगुदाना शुरू कर दिया। इस बीच एक बच्चे ने उनके पैंट की जेब से पैसे निकाल लिए। हालांकि एक चायवाले ने पीछा करके एक बच्ची को पकड़ लिया। उसके पास से एक बंडल मिला। इसमें 19 हजार रुपए बरामद हुए। बाकी पैसे दूसरे बच्चे लेकर भाग निकले। ये सभी बच्चे खानाबदोश हैं। घटना 6 अक्टूबर को नई सड़क पर दिनदहाड़े हुई। मोहनपुरा पुलिया निवासी दिलीप कुमार सैन (53) इंडियन ओवरसीज बैंक से रुपए निकालकर निकले थे। वे सैलून चलाते हैं।

पुलिस के लिए चुनौती बनी यह घटना...
शहर में इस समय खानाबदोश परिवारों ने डेरा डाला हुआ है। अब पुलिस उन्हें सर्च कर रही है। उदयमंदिर थानाधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि बच्चों को मालूम था कि फरियादी बैंक से पैसे निकालकर आया है। उन्होंने बैंक के पीछे एक गली में बुजुर्ग को घेर लिया। इससे पहले कि बुजुर्ग कुछ समझ पाता, बच्चे उनके पैंट से पैसे निकालकर भाग गए। बुजुर्ग ने बताया कि बच्चे भीख देने पर अड़े हुए थे। एक चायवाले ने अपनी बाइक से बच्चों का पीछा किया और एक बच्चे को पकड़ लिया। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चा चोरों को ढूंढ रही है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?