बिना शादी 10 महिलाओं का बना पति, सोशल मीडिया में दोस्ती कर युवक ऐसे बिछाता था जाल

उद्योग नगर एएसआई नेकीराम ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आरोपी की तलाश शुरु की गई। इस दौरान मुखबिर से उसके जयपुर होने की सूचना मिली। जिसके बाद उसे जयपुर के चौमू पुलिया स्थित मॉल में घूमते समय गिरफ्तार कर लिया गया।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में तलाकशुदा विवाहिता को शादी का झांसा देकर बलात्कार का आरोपी संदीप गोदारा, लड़कियों की अस्मत से खेलने वाला बड़ा खिलाड़ी निकला। जांच में सामने आया है कि वह अब तक 10 युवतियों व महिलाओं को शादी के झांसे में फंसाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बना चुका है। इनमें से दो महिलाओं के आधार कार्ड में वह पति की जगह अपना नाम भी लिखवा चुका है। बाद में वह उनसे किनारा कर लेता था। इस बार एक विवाहिता की बलात्कार की शिकायत पर वह जयपुर के मॉल से पकड़ा गया। 

सोशल मीडिया पर फंसाता, दिव्यांग व तलाकशुदा पर रहती नजर
शातिर संदीप युवतियों व महिलाओं से फेसबुक के जरिये दोस्ती करता। उसके बाद बातचीत से मामला मुलाकात और फिर शादी के झांसे से लेकर उनके साथ संबंध बनाता। फिर कुछ समय बाद वह उनसे दूरी बना लेता। जिस विवाहिता ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। उसके साथ भी उसने ऐसा ही किया। उद्योग नगर पुलिस की जांच में आया है कि वह तलाकशुदा या दिव्यांग महिलाओं को आसान शिकार समझता है। जिसके चलते उसने उन्हें ज्यादा झांसे में लिया।

Latest Videos

विवाहिता ने दर्ज करवाया था मामला
सीकर की विवाहिता ने उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया था कि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय है। कुछ महीनों पहले फेसबुक के जरिये उसकी पहचान संदीप गोदारा नाम के युवक से हुई। जिनके बीच बातचीत व मिलना- जुलना भी शुरू हुआ। इस बीच उसका पति से तलाक भी होने वाला था। जिसके बारे में संदीप को पता लगने पर उसने उसके साथ शादी करने का झांसा दिया। मार्च 2022 में तलाक होनेपर आरोपी ने उसके आधार कार्ड में उसके पति की जगह खुद का नाम भी लिखवा लिया। जिसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म शुरू कर दिया।

उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। फिर अगस्त महीने में अचानक उससे बात करना बंद कर दिया। जब उससे संपर्क की कोशिश की तो उसने उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। रिपोर्ट में विवाहिता ने लिखा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पीडि़ता ने रिपोर्ट में आरोपी पर कई युवतियों को यूं ही फंसाने का आरोप भी लगाया है। उसने बताया कि आरोपी करीब 4-5 लड़कियों को शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बना चुका है।

मॉल में घूमता हुआ पकड़ा गया था आरोपी
उद्योग नगर एएसआई नेकीराम ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आरोपी की तलाश शुरु की गई। इस दौरान मुखबिर से उसके जयपुर होने की सूचना मिली। जिसके बाद उसे जयपुर के चौमू पुलिया स्थित मॉल में घूमते समय गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में जांच जारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़